Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सतीश कौशिक की मौत के बाद विकास मालू पर मंडराए शक के बादल, जानिए क्या है कनेक्शन

सतीश कौशिक की मौत के बाद विकास मालू पर मंडराए शक के बादल, जानिए क्या है कनेक्शन

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार सतीश कौशिक के निधन के बाद उद्योगपति विकास मालू चर्चा का विषय बने हुए हैं. गुटखा कंपनी के मालिक विकास मालू होली के अवसर पर सरदारशहर में रंगारंग कार्यक्रम करवाते रहे हैं और इसी के साथ साल 2019 से सतीश कौशिक लगातार यहां आते रहे हैं. इस साल […]

Satish Kaushik Death Case
inkhbar News
  • Last Updated: March 14, 2023 09:45:07 IST

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार सतीश कौशिक के निधन के बाद उद्योगपति विकास मालू चर्चा का विषय बने हुए हैं. गुटखा कंपनी के मालिक विकास मालू होली के अवसर पर सरदारशहर में रंगारंग कार्यक्रम करवाते रहे हैं और इसी के साथ साल 2019 से सतीश कौशिक लगातार यहां आते रहे हैं. इस साल भी विकास मालू ने होली सरदारशहर में ही खेली पर देर रात दिल्ली में अपने फार्महाउस वापस चले गए थे.

एक्टर एवं निर्देशक सतीश कौशिक की मौत के बाद राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर के उद्योगपति कुबेर गुटखा कंपनी के मालिक विकास मालू लगातार चर्चा में बने हुए है. इस साल भी होली के अवसर पर चुनिंदा लोगों के साथ जश्न मनाया. जिसमे सतीश कौशिक भी शामिल थे. उसी रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद सतीश कौशिक मृत्यु हो गई.

सतीश कौशिक की देर रात तबियत बिगड़ी
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 12 बजे सतीश कौशिक की तबियत बिगड़ी तो उन्होंने मैनेजर को बुलाकर सांस की तकलीफ बताई. अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हुई या फॉर्महाउस से निकलकर वहीं हो चुकी थी, इन सब की जानकारी के लिए सतीश के मैनेजर और स्टाफ से पूछताछ जारी है.

Satish Kaushik case Update

 

मालू ने बिल्डर को केस को निपटाने की जिम्मेदारी दी

मशहूर निर्देशक एवं एक्टर सतीश कौशिक की मौत की सूचना मिलते ही उद्योगपति विकास मालू दुबई रवाना हो गए. जानकारी के मुताबिक मालू ने उक्त बिल्डर को केस को निपटाने की जिम्मेदारी सौंप दी. वहीं बिल्डर ने देर रात एक विशेष आयुक्त को फोन करके पूरी घटना के बारे में सूचना दी.

सान्वी मालू ने लगाए आरोप

उद्योगपति विकास मालू की पत्नी ने हाल ही में गंभीर आरोप लगाए है. दरअसल सान्वी मालू का कहना है कि सतीश कौशिक का उनके पति विकास ने 15 करोड़ के लिए यह मर्डर किया है. बता दें विकास मालू ने सतीश कौशिक ने दिल्ली में साथ होली पार्टी अटेंड की थी.

सतीश कौशिक की पत्नी का बयान

वहीं विकास मालू की पत्नी के गंभीर आरोपों पर पुलिस अपनी जांच कर रही है. लेकिन दूसरी तरफ अब सतीश कौशिक की पत्नी का बयान भी सामने आ चुका है. उनका कहना है कि उनका किसी के साथ कोई झगड़ा या कहासुनी नहीं हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार साफ है कि 98 प्रतिशत ब्लॉकेज था. साथ ही बताया कि उन्होंने शुगर और डायजीन की दवाई भी ली थी.