Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: फिर दिल्ली-NCR पर महरबान होगा मौसम, छाए रहेंगे बादल…यहां होगी बरसात

Weather Update: फिर दिल्ली-NCR पर महरबान होगा मौसम, छाए रहेंगे बादल…यहां होगी बरसात

नई दिल्ली: पिछले काफी समय से दिल्ली एनसीआर को गर्मी से राहत है जहां मानसून आगमन के साथ ही यहां झमाझम बारिश देखी गई. तापमान में नरमी की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है हालांकि शनिवार को तो दिल्ली में बारिश नहीं हुई लेकिन तापमान भी कम देखने को मिला है. हालांकि मौसम विभाग […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2023 09:34:01 IST

नई दिल्ली: पिछले काफी समय से दिल्ली एनसीआर को गर्मी से राहत है जहां मानसून आगमन के साथ ही यहां झमाझम बारिश देखी गई. तापमान में नरमी की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है हालांकि शनिवार को तो दिल्ली में बारिश नहीं हुई लेकिन तापमान भी कम देखने को मिला है. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो जल्द ही बरसात एक बार फिर दिल्ली पर महरबान हो सकती है.

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे जहां हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. यदि तापमान की बात करें तो दिल्ली NCR में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बीते दिन यानी शनिवार को दिल्ली का तापमान 35.4 और 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके अलावा देश के बाकी राज्यों में भी बारिश जारी है जिसे लेकर भी IMD ने मानसून चार्ट जारी किया है. देश के करीब 24 राज्यों में इस समय बरसात का सिलसिला जारी है जिसमें से कुछ राज्यों में लगातार बारिश से बाढ़ जैसी हालत भी बने हुए हैं.

भारी बारिश की संभावना

IMD की मानें तो रविवार को जिन राज्यों में जबरदस्त बारिश दर्ज़ की जा सकती है उसमें दिल्ली, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, मेघालय, मिजोरम, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना शामिल हैं. अगले 24-48 घंटों में इन राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.

कमज़ोर पड़ेगा मानसून

मौसम विभाग ने मानसून को लेकर नया अपडेट जारी किया है जिसमें मानसून की स्थिति कमजोर बताई गई है. इस शनिवार-रविवार को यानी वीकेंड पर दिल्ली में छिटपुट बारिश होने की संभावना है लेकिन इस बारिश के बाद अगले तीन दिनों तक दिल्ली का मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है. इस बीच 36 डिग्री से ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज किया जा सकता है. हालांकि अगले वीकेंड एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है जिसके बाद बारिश जैसी गतिविधियों के दिखने की संभावना है.