Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अग्निपथ योजना: बिहार में बवाल जारी, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के घर पर प्रदर्शनकारियों ने किया हमला

अग्निपथ योजना: बिहार में बवाल जारी, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के घर पर प्रदर्शनकारियों ने किया हमला

अग्निपथ योजना: पटना। सेना में शॉर्ट टर्म की भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा ली गई योजना अग्निपथ के खिलाफ युवाओं का आक्रोश रूकने का नाम नहीं ले रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों से लगातार हिंसा, आगजनी और प्रदर्शन की तस्वीरे सामने आ रही है। इस योजना से नाखुश युवा ट्रेनो को निशाना बना […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2022 12:18:51 IST

अग्निपथ योजना:

पटना। सेना में शॉर्ट टर्म की भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा ली गई योजना अग्निपथ के खिलाफ युवाओं का आक्रोश रूकने का नाम नहीं ले रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों से लगातार हिंसा, आगजनी और प्रदर्शन की तस्वीरे सामने आ रही है। इस योजना से नाखुश युवा ट्रेनो को निशाना बना रहे है। यूपी-बिहार की कई ट्रेनों को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि बिहार की उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रेणु देवी के बेतिया स्थित आवास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है।

रेणु देवी के आवास पर हमला

बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का बेतिया स्थित आवास पर अग्निपथ का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है। बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री के आवास पर खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई है और आवास को भारी नुकसान पहुंचाया गया है।

लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन जारी

बता दें कि सेना में नई भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ’ के खिलाफ पूरे देश में लगातार तीसरे दिन उग्र प्रदर्शन हो रहा है। सबसे ज्यादा विरोध की आग बिहार में देखने को मिल रही है। जहां पर आज प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर जिलें में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी। जिससे रेल की दो डिब्बें जलकर खाक हो गए। दूसरी तरफ बिहार से सटे यूपी के जिले बलिया में भी युवाओं के तोड़फोड़ और पथराव की खबरें सामने आ रही है। .

आरजेडी ने साधा निशाना

अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में लगातार तीन दिन से चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। आरजेडी ने ट्वीट कर लिखा कि अभी अग्निवीर की भर्ती शुरू भी नहीं हुई है कि खुशी में अग्निवीरों ने नवादा,बिहार के भाजपा कार्यालय में आग लगा दी। खेदजनक! अग्निवीरों में इतनी आग है इसका अंदाजा तो अग्निपथ योजना के निर्माताओं को भी नहीं होगा।

सरकार ने बढ़ाई उम्र सीमा

गौरतलब है कि सेना में शॉर्ट टर्म की भर्ती को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाई गई योजना अग्निपथ में बड़ा बदलाव हुआ है। सरकार ने भर्ती की अधिकतम उम्र को 2 साल बढ़ाकर अब 23 साल कर दिया है। इससे पहले भर्ती की उम्र साढ़े 17 साल से 21 साल थी।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags