Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अग्निपथ योजना: वरूण गांधी का केंद्र सरकार से सवाल- अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं तो जनप्रतिनिधियों को सहूलियत क्यों ?

अग्निपथ योजना: वरूण गांधी का केंद्र सरकार से सवाल- अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं तो जनप्रतिनिधियों को सहूलियत क्यों ?

अग्निपथ योजना: लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी से पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर खिलाफ युवाओं के समर्थन में शुक्रवार को ट्वीट किया है। वरुण गांधी ने अपनी सरकार से सीधा सवाल किया है। वरुण ने ट्वीट कर लिखा कि अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन […]

Varun Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2022 14:23:39 IST

अग्निपथ योजना:

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी से पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर खिलाफ युवाओं के समर्थन में शुक्रवार को ट्वीट किया है। वरुण गांधी ने अपनी सरकार से सीधा सवाल किया है। वरुण ने ट्वीट कर लिखा कि अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नही हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह सहूलियत क्यूँ,राष्ट्ररक्षकों को पेन्शन का अधिकार नहीं है तो मैं भी खुद की पेन्शन छोड़ने को तैयार हूँ,क्या हम विधायक/सांसद अपनी पेन्शन छोड़ यह नहीं सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले।

योजना बनाते समय हुई चूक

वरूण गांधी ने कहा कि किसानों और युवाओं के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घरने वाले वरुण गांधी इससे पहले भी अग्निवीर को लेकर सवाल उठा चुके हैं।उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि अग्निपथ योजना को लाने के बाद महज कुछ घंटे के भीतर इसमें किए गए संशोधन यह दर्शाते हैं कि संभवतः योजना बनाते समय सभी बिंदुओं को ध्यान में नहीं रखा गया।

हर कदम पर साथ

बता दें कि इससे पहले उन्हों ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि सैन्य अभ्यर्थियों के इस संघर्ष में मैं हर कदम पर उनके साथ खड़ा हूं. आप सभी से विनम्र निवेदन है कि धैर्य से काम लें और ‘लोकतांत्रिक मर्यादा’ बनाए रखते हुए अपने ज्ञापन विभिन्न माध्यमों से सरकार तक पहुंचाये. ‘सुरक्षित भविष्य’ हर युवा का अधिकार है! न्याय होगा।

राजनाथ को लिख चुके है पत्र

गौरतलब है कि भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब देश की सेना, सुरक्षा और युवाओं के भविष्य का सवाल हो तो ‘पहले प्रहार फिर विचार’ करना एक संवेदनशील सरकार के लिए उचित नहीं।वहीं, 16 जून को वरुण गांधी ने अपने लेटर पैड पर लिखा एक पत्र जारी कर राजनाथ सिंह से अपील की थी। इस पत्र को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था कि आदरणीय राजनाथ सिंह अग्निपथ योजना को लेकर देश के युवाओं के मन में कई सवाल हैं। युवाओं को असमंजस की स्थिति से बाहर निकालने के लिए सरकार अतिशीघ्र योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने रख कर अपना पक्ष साफ करें।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें