Vishwash Kumar Ramesh New Video: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में विश्वास कुमार रमेश एकमात्र यात्री हैं जो जीवित बचे हैं। विमान में सवार बाकी 241 लोगों की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर विश्वास कुमार का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे दुर्घटनास्थल से बाहर निकलते दिख रहे हैं। वीडियो में हादसे की भयावहता और वहां मौजूद लोगों की चीखें सुनाई दे रही हैं। आग की लपटों और धुएं के बीच से विश्वास कुमार रमेश बाहर निकलते हैं। वहां मौजूद लोग उन्हें अपने साथ ले जाते हैं। सागर पटोलिया ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफोर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग पर क्रैश हुआ था विमान
गौरतलब है कि 12 जून को एयर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर 787 विमान 171 अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग पर क्रैश हो गया था। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया, वहीं विश्वास कुमार रमेश के बच जाना किसी ‘चमत्कार’ से कम नहीं था। लंदन जा रहे विमान ने उड़ान भरी और चंद सेकंड में ही बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जा घुसा। सीट 11A इमरजेंसी एग्जिट के पास थी। जहां रमेश कुमार बैठे हुए थे।
‘मुझे लगा कि मैं मर जाऊंगा’
विश्वास कुमार ने खुद कहा कि उन्हें बचने की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि वे कैसे जिंदा बाहर आ गए। रमेश ने कहा कि मुझे भी लगा कि मैं मरने वाला हूं। टेकऑफ के बाद विमान रुका और अंदर की लाइटें जलने लगीं। जब मैंने आंखें खोलीं तो मुझे एहसास हुआ कि मैं बच गया हूं।
इजरायल में अनाथ हुए मुसलमान? ईरानी मिसाइलों से ऐसे बचाते फिर रहे अपनी जान, Video देख कांप जाएगी रूह