Air India Plane Crash:गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। गुरुवार को एयर इंडिया का B-787 विमान, जो फ्लाइट AI-171 के तौर पर अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहा था, मेघनानी नगर के रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया। आपको बता दें कि मेघनानी नगर इलाके में ही बीजे मेडिकल कॉलेज है। यह विमान उड़ान भरने के 5 मिनट बाद ही इस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग पर गिर गया। हॉस्टल के ऊपर एक कैंटीन है, जहां दोपहर में मेडिकल के छात्र लंच करने आते हैं।
इस हादसे में 20 छात्रों की मौत की भी आशंका है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरे एयर इंडिया के विमान की तस्वीरें भी सामने आई हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान का पिछला हिस्सा हॉस्टल की बिल्डिंग से लटका हुआ है।
वहीं, आगे का हिस्सा पूरी तरह जल गया है, जिससे धुआं उठता दिखाई दिया। फिलहाल NDRF की तीन टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा वडोदरा से NDRF की दो टीमें अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई हैं। अहमदाबाद के सिविल अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। घायलों को वहां भर्ती कराया जा रहा है। अहमदाबाद के नगर आयुक्त और पुलिस आयुक्त मौके पर मौजूद हैं।
📢 Ahmedabad–London flight had 242 passengers onboard, including several VVIPs in #PlaneCrash.
Passenger list confirms former Gujarat CM Vijay Rupani was onboard.
~ Scary visuals emerging. Tragic incident, praying for minimum casualties 🙏🏼 pic.twitter.com/TS7cS2Sdsf— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) June 12, 2025
फायर ब्रिगेड की तीन टीमें मौके पर हैं। हादसे के बाद सड़कें बंद कर दी गई हैं। विमान पेड़ से टकराने के तुरंत बाद क्रैश हो गया, फिर उसके तुरंत बाद एक बड़ा धमाका हुआ और विमान आग की लपटों में घिर गया। पूरा विमान जलकर राख हो गया। दूर-दूर तक धुएं का गुबार देखा गया। पूरे इलाके में धुआं फैल गया था।
घायलों को तुरंत अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उन्हें सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया है। एंबुलेंस को आवाजाही के लिए खुला रखा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे घायल लोग स्थानीय हैं। यात्रियों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
The plane crashed directly on the BJ Medical College UG hostel mess in Meghani Nagar.
Many MBBS students have lost their lives.
This is one of the most heartbreaking tragedies the city has seen. 💔#AirIndia #PlaneCrash #AhmedabadPlanecrash #BJMedicalCollege https://t.co/DXa4NyFw6F pic.twitter.com/gxuRC0Fijw— Bharat Sanghvi Jain (@rajamaka) June 12, 2025
इस घटना के बाद अहमदाबाद के आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। आपातकालीन सेवाएं सक्रिय कर दी गई हैं। यात्रियों को दुर्घटनास्थल से अस्पताल ले जाने के लिए 5 बड़ी एंबुलेंस मौके पर भेजी गई हैं। इस हादसे की जानकारी देते हुए एयर इंडिया ने कहा है कि अहमदाबाद-लंदन गैटविक फ्लाइट संख्या AI171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हम घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।
#WATCH | Air India plane crashes in Ahmedabad; Thick smoke and dust emerge as an impact of the plane crash pic.twitter.com/JLPApIfPnU
— ANI (@ANI) June 12, 2025
विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 1:39 बजे (IST) रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही क्रैश हो गया। फ्लाइट के उड़ान भरते ही पायलट ने ATC को MAYDAY कॉल किया, लेकिन इसके बाद विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर और 230 यात्री शामिल थे। अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।