Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Air India Plane Crash:अहमदाबाद के इस कॉलेज के ऊपर फटा Air India का विमान, इतने छात्रों की गई जान, सामने आई पहली वीडियो

Air India Plane Crash:अहमदाबाद के इस कॉलेज के ऊपर फटा Air India का विमान, इतने छात्रों की गई जान, सामने आई पहली वीडियो

Air India Plane Crash:गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। गुरुवार को एयर इंडिया का B-787 विमान, जो फ्लाइट AI-171 के तौर पर अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहा था, मेघनानी नगर के रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया। आपको बता दें कि मेघनानी नगर इलाके में ही बीजे मेडिकल कॉलेज है। यह […]

The plane crashed directly on the BJ Medical College UG hostel mess in Meghani Naga
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2025 16:15:13 IST

Air India Plane Crash:गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। गुरुवार को एयर इंडिया का B-787 विमान, जो फ्लाइट AI-171 के तौर पर अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहा था, मेघनानी नगर के रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया। आपको बता दें कि मेघनानी नगर इलाके में ही बीजे मेडिकल कॉलेज है। यह विमान उड़ान भरने के 5 मिनट बाद ही इस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग पर गिर गया। हॉस्टल के ऊपर एक कैंटीन है, जहां दोपहर में मेडिकल के छात्र लंच करने आते हैं।

इस हादसे में 20 छात्रों की मौत की भी आशंका है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरे एयर इंडिया के विमान की तस्वीरें भी सामने आई हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान का पिछला हिस्सा हॉस्टल की बिल्डिंग से लटका हुआ है।

वहीं, आगे का हिस्सा पूरी तरह जल गया है, जिससे धुआं उठता दिखाई दिया। फिलहाल NDRF की तीन टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा वडोदरा से NDRF की दो टीमें अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई हैं। अहमदाबाद के सिविल अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। घायलों को वहां भर्ती कराया जा रहा है। अहमदाबाद के नगर आयुक्त और पुलिस आयुक्त मौके पर मौजूद हैं।

हादसे के बाद सड़कें बंद 

फायर ब्रिगेड की तीन टीमें मौके पर हैं। हादसे के बाद सड़कें बंद कर दी गई हैं। विमान पेड़ से टकराने के तुरंत बाद क्रैश हो गया, फिर उसके तुरंत बाद एक बड़ा धमाका हुआ और विमान आग की लपटों में घिर गया। पूरा विमान जलकर राख हो गया। दूर-दूर तक धुएं का गुबार देखा गया। पूरे इलाके में धुआं फैल गया था।

घायलों को तुरंत अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उन्हें सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया है। एंबुलेंस को आवाजाही के लिए खुला रखा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे घायल लोग स्थानीय हैं। यात्रियों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

अहमदाबाद के अस्पतालों को किया गया अलर्ट

इस घटना के बाद अहमदाबाद के आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। आपातकालीन सेवाएं सक्रिय कर दी गई हैं। यात्रियों को दुर्घटनास्थल से अस्पताल ले जाने के लिए 5 बड़ी एंबुलेंस मौके पर भेजी गई हैं। इस हादसे की जानकारी देते हुए एयर इंडिया ने कहा है कि अहमदाबाद-लंदन गैटविक फ्लाइट संख्या AI171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हम घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।

विमान में सवार थे 242 लोग

विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 1:39 बजे (IST) रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही क्रैश हो गया। फ्लाइट के उड़ान भरते ही पायलट ने ATC को MAYDAY कॉल किया, लेकिन इसके बाद विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर और 230 यात्री शामिल थे। अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Ahmedabad Plane Crash:विमान फटने से पहले पायलट ने ATC को किया था फोन, चीख-चीख कर कही थी ये बात और फिर..

Air India Plane Crash में लंदन की पहली प्रतिक्रिया, अपने नागरिकों की मौत पर भारत को दे डाला बड़ा संदेश

Ahmedabad Plane Crash: किससे मिलने लंदन जा रहे थे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी? हो गया खुलासा

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की दिल दहला देने वाली तस्वीरें आई सामने, बिल्डिंग में जा घुसा एयर इंडिया का प्लेन

Tags