Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • AIIMS में सिगरेट, गुटखा के सेवन पर जुर्माना और कार्रवाई के सख़्त आदेश!

AIIMS में सिगरेट, गुटखा के सेवन पर जुर्माना और कार्रवाई के सख़्त आदेश!

नई दिल्ली: भारत के सबसे शानदार और कामयाब अस्पतालों मे से एक AIIMS यानि ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ ने सिगरेट और गुटखे के सेवन के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का मन बना लिया है। AIIMS ने एक नोटिफिकेशन के ज़रिये मरीज़ों, कर्मचारियों और डॉक्टरों को यह बात एकदम साफ़ तौर पर बता दी है […]

AIIMS declared tobacco free zone
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2022 14:48:25 IST

नई दिल्ली: भारत के सबसे शानदार और कामयाब अस्पतालों मे से एक AIIMS यानि ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ ने सिगरेट और गुटखे के सेवन के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का मन बना लिया है। AIIMS ने एक नोटिफिकेशन के ज़रिये मरीज़ों, कर्मचारियों और डॉक्टरों को यह बात एकदम साफ़ तौर पर बता दी है कि अगर किसी ने भी अस्पताल परिसर में इन पदार्थों का सेवन किया तो अस्पताल इसपर सख़्त कार्रवाई करेगा।

कानून तोड़ने की एवज़ में कितने रुपयों का जुर्माना चुकाना होगा?

दिल्ली के इस प्रतिष्ठित अस्पताल ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ ने स्पष्ट किया है कि अगर अस्पताल परिसर में किसी भी शख़्स ने कानून को तोड़ा तो कार्रवाई के तौर पर उसपर रुपये 200 का जुर्माना लगाया जाएगा। इस कानून की ज़द में न केवल अस्पताल में आए मरीज़ और उनके परिजन होंगे बल्कि खुद उनके सभी कर्मचारी और डॉक्टर भी रहेंगे। इससे यह बात तो साफ़ हो जाती है कि अब  AIIMS अस्पताल पूरे तौर पर तंबाकू के ख़िलाफ़ एक मुहिम चलाने की योजना बना रहा है और इसके ख़िलाफ़ लोगों के बीच जागरुकता पैदा करना चाहता है।

नोटिफिकेशन के मुताबिक कड़ी कार्रवाई होने की उम्मीद है!

इस नोटिफिकेशन के ज़रिये अस्पताल प्रशासन ने अपने कर्मचारियों को साफ़ संकेत दिए हैं कि अगर किसी ने भी इस कानून का पालन नहीं किया तो उसे अपनी नौकरी तक से हाथ धोना देना पड़ सकता है। इन सब बातों के अलावा और भी कई अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेशों के बारे में भी सबको अवगत करवाया गया है।  साथ ही साथ अस्पताल ने उन जगहों के बारे में भी बताया है कि तंबाकू के पदार्थों के इस्तेमाल पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। यह इलाके हैं एम्स परिसर के पब्लिक प्लेस यानि वह इलाके जिन्हें जनता के इस्तेमाल के लिए आरक्षित किए गए हैं, अस्पताल बिल्डिंग, हेल्थकेयर इंस्टीट्यूशन, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन, पब्लिक ऑफ़िस और कैंटीन जैसी जगहें शामिल हैं।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

 

Tags

AIIMS