Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Air India Asks Crew To Say Jai Hind: एयर इंडिया का ऐलान, हर उड़ान की घोषणा के बाद क्रू मेंबर बोलेंगे जय हिंद

Air India Asks Crew To Say Jai Hind: एयर इंडिया का ऐलान, हर उड़ान की घोषणा के बाद क्रू मेंबर बोलेंगे जय हिंद

Air India Asks Crew To Say Jai Hind: एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स को अब हर विमान की उड़ान की घोषणा के बाद जय हिंद बोलना अनिवार्य होगा. इस संबंध में एयर इंडिया के डायरेक्टर ऑपरेशंस अमिताभ सिंह ने सोमवार को एक अडवाइजरी जारी की है.

Air India Asks Its Crew To Say Jai Hind
inkhbar News
  • Last Updated: March 4, 2019 21:45:53 IST

नई दिल्ली.Air India Asks Crew To Say Jai Hind: एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठने वाले यात्रियों को अब उड़ान की घोषणा के बाद जय हिंद सुनाई देगा. एयर इंडिया के निदेशक संचालन अभिताभ सिंह द्वारा ये एडवाइजरी जारी की गई है. सोमवार को एक अधिकारी ने कहा कि तत्काल प्रभाव से, सभी (चालक दल) उड़ान की घोषणा के बाद जय हिंद बोलेंगे. विमान की उद्घोषणा के बाद क्रू मेंबर को पूरे जोश के साथ जय हिंद बोलना होगा.

एयर इंडिया के मौजूदा चेयरमैन और एमडी अश्विनी लोहनी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान मई 2016 को भी सभी पायलटों के लिए यह डवाइजरी जारी की थी. अधिकारियों के अनुसार मौजूदा एडवाइजरी देश के माहौल को ध्यान में हुए स्टाफ के लिए एक रिमाइंडर है.

लोहानी ने मई 2016 में अपने कर्मचारियों को एक चिट्ठी में लिखकर कहा था कि विमान के कैप्टन को पूरी यात्रा के दौरान अपने यात्रियों का साथ जुड़ना चाहिए, और पहले अड्रेस के अंत जय हिंद शब्दों का इस्तेमाल एक जबरदस्त प्रभाव डालेगा.इसके साथ ही लोहानी ने यह भी कहा था कि कर्मचारियों को यात्रियों के साथ हमेशा विनम्र रहना चाहिए और हमेशा चेहरे पर मुस्कान रखनी चाहिए, यह अच्छी बात होती है.

Nitin Gadkari Urine Urea Idea: नितिन गडकरी का अनोखा आइडिया, मानव मूत्र से बनाएं यूरिया, विदेशों से नहीं मंगवाना पड़ेगा खाद

Virat Kohli Anushka Sharma Wedding: राहुल ने कराई थी कैटरर की बुकिंग, शादी करने पहुंच गए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

Tags