Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Air India का बड़ा ऐलान, इंटरनेशनल उड़ानें कम करने का फैसला, जानें क्या है पीछे की वजह

Air India का बड़ा ऐलान, इंटरनेशनल उड़ानें कम करने का फैसला, जानें क्या है पीछे की वजह

Air India:अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से एयर इंडिया लगातार चर्चा में बनी हुई है। एयर इंडिया के  विमानों में लगातार आ रही खराबी इसकी एक वजह है। अहमदाबाद हादसे के बाद भी कई उड़ानों में खामियां पाई गई थीं। यही वजह है कि अब एयर इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय सेवाओं में 15 फीसदी की कटौती […]

Air India
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2025 07:31:13 IST

Air India:अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से एयर इंडिया लगातार चर्चा में बनी हुई है। एयर इंडिया के  विमानों में लगातार आ रही खराबी इसकी एक वजह है। अहमदाबाद हादसे के बाद भी कई उड़ानों में खामियां पाई गई थीं। यही वजह है कि अब एयर इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय सेवाओं में 15 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया है। एयर इंडिया के इस फैसले के पीछे कई वजहें हैं, जैसे सुरक्षा जांच, तकनीकी मूल्यांकन और मध्य पूर्व में चल रहा तनाव।

कब से लागू किया जाएगा फैसला ?

हाल ही में अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को इस फैसले की सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है। कटौती के पीछे की असली वजह क्या है? एयर इंडिया ने बताया कि आने वाले कुछ हफ्तों के लिए वाइड बॉडी विमानों के लिए अंतरराष्ट्रीय सेवाओं में 15 फीसदी की कटौती करने का फैसला लिया गया है, जिसे 20 जून से लागू किया जाएगा।

विमानों की जांच के निर्देश

डीजीसीए ने एयर इंडिया के बोइंग 787-8/9 विमानों की जांच के निर्देश दिए थे। जांच का आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि अतिरिक्त एहतियात के तौर पर एयर इंडिया अपने बोइंग 777 विमानों की भी जांच करेगी। एयरलाइन ने कहा कि हम यात्रियों से सहयोग की अपील करते हैं और भरोसा दिलाते हैं कि यह फैसला यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। हम जल्द ही स्थिरता बहाल करेंगे। हम AI 171 में सवार 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

यात्रियों को पूरा रिफंड 

एयर इंडिया ने अपने बयान में साफ कहा कि जिन लोगों की उड़ानें इस कटौती में शामिल हैं और इससे प्रभावित हैं, उन्हें पूरा रिफंड दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें यात्रा के लिए दूसरे विकल्प भी दिए जाएंगे।

विमान हादसे में 297 लोगों की मौत

12 जून को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दिल दहला देने वाले हादसे में कुल 297 लोगों की मौत हो गई। विमान में सवार कुल 242 लोगों में से 241 लोगों की इस हादसे में जान चली गई।

एक हफ्ते में 80 से ज्यादा उड़ानें रद्द

एयर इंडिया 12 जून से ही चर्चा में है। कभी इमरजेंसी लैंडिंग तो कभी तकनीकी खराबी के चलते कंपनी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इन सबके चलते कंपनी को पिछले 1 हफ्ते के अंदर 80 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद यात्रियों में बोइंग विमानों को लेकर बेचैनी देखी जा रही है।

वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है… चलती सड़क पर महिला ने शख्स को पटक-पटक कर मारा, Video देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे!

इंग्लैंड सीरीज से पहले कोर्ट ने BCCI को दिया बड़ा झटका, भुगतना होगा 538 करोड़ की हरजाना, जानिए क्या है पूरा माजरा?

Tags

Air India