Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ahmedabad Plane Crash : ‘अपने प्यार का कर रहा हूं इंतजार…’ Video प्लेन क्रैश में प्रेमिका को खोने के बाद अस्पताल में जमकर रोया शख्स, देखकर फट जाएगा कलेजा

Ahmedabad Plane Crash : ‘अपने प्यार का कर रहा हूं इंतजार…’ Video प्लेन क्रैश में प्रेमिका को खोने के बाद अस्पताल में जमकर रोया शख्स, देखकर फट जाएगा कलेजा

Ahmedabad Plane Crash : गुजरात में एयर इंडिया के विमान हादसे में कई लोगों ने अपने करीबियों को खोया है। अपने परिजनों के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल के बाहर लंबी लाइन लगी हुई है। अब इसी कड़ी में एक शख्स का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो […]

Ahmedabad Plane Crash : प्लेन क्रैश में प्रेमिका को खोने के बाद अस्पताल में जमकर रोया शख्स, वीडियो देखकर फट जाएगा कलेजा
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2025 16:09:01 IST

Ahmedabad Plane Crash : गुजरात में एयर इंडिया के विमान हादसे में कई लोगों ने अपने करीबियों को खोया है। अपने परिजनों के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल के बाहर लंबी लाइन लगी हुई है। अब इसी कड़ी में एक शख्स का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स अस्पताल में अपनी गर्लफ्रेंड के शव मिलने का इंतजार कर रहा है।

पत्रकार तमाल साहा ने वीडियो किया शेयर

इस वीडियो को पत्रकार तमाल साहा ने सबसे पहले एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, अस्पताल के वेटिंग रूम में, हमें यह युवक मिला। शव को अभी तक सौंपा नहीं गया था। उन्होंने आगे कहा, वह चुपचाप बैठा रहा और खुद ही रोता रहा। उसने अपनी प्रेमिका को खो दिया। उसके साथ कोई नहीं था, लेकिन यादों का एक पूरा बंडल था, जिसके साथ उसे अपनी बाकी की जिंदगी जीनी है।

जब उससे पूछा गया कि वह किसका इंतजार कर रहा था, तो उसने सिर्फ दो शब्दों में जवाब दिया। उसने कहा, “मेरा प्यार।” साहा ने आगे कहा, “जैसे ही खबर फैली, वह मुंबई से भागा-भागा आया।”

वीडियो में वह चुपचाप रोता हुआ दिखाई दे रहा है, और अस्पताल द्वारा शव सौंपे जाने का इंतजार कर रहा है। वीडियो में कुछ सेकंड के बाद, कोई व्यक्ति धीरे से उसकी पीठ पर हाथ रखता है, और उसे सांत्वना देने की कोशिश करता है, जिसे केवल एकाकी क्षण के रूप में वर्णित किया जा सकता है।

वीडियो देख यूजर्स हुए दुखी

इंटरनेट पर तेजी से वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स में भी दुखी हैं। यूजर्स अब वीडियो पर कमैंट कर रहे हैं। कई यूजर ने ने इसे दिल तोड़ने वाला और प्यार और नुकसान की याद दिलाने वाला बताया है। किसी ने लिखा कि, यह सब देखना बहुत असहनीय है। तो दुसरे ने लिखा कि, यार, यह बहुत दुखद है।

एक ने लिखा कि, ऐसे दृश्य देखकर दिल टूट जाता है। भगवान उसे पर्याप्त शक्ति दे। बता दें कि एयर इंडिया विमान दुर्घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित कुल 241 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य मारे गए।

151 SLR राइफल, 12 लाइट मशीन गन और…भारत के इस राज्य में हो रही जंग की तैयारी, किसके लिए छुपा कर रखा गया था मौत का सामान?

ताबड़तोड़ तबाही के बीच 2025 में दिख गई सबसे खौफनाक चीज, अब इतना करीब आ गया कलियुग का अंत