Ahmedabad Plane Crash : गुजरात के अहमदाबाद में 242 यात्रियों को लेकर जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, राज्य पुलिस नियंत्रण कक्ष ने इसकी पुष्टि की है। इसके अलावा इसमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। माना जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब विमान लंदन के लिए उड़ान भर रहा था।
मेघानीनगर इलाके के पास धारपुर से भारी धुआं निकलता दिखाई दे रहा है। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है और आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को तैनात किया जा रहा है।
अधिकारियों ने अभी तक दुर्घटना के कारण की पुष्टि नहीं की है। बिल्डिंग पर विमान का हिस्सा गिरने से 20 इंटर्न के मारे जाने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक इस हॉस्टल में कई छात्र मौजूद थे। विमान में 169 भारतीय सवार थे। बाकी विदेशी नागरिक थे। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना की जानकारी ली है। सूत्रों के मुताबिक दोनों अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।
अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान में तकनीकी खराबी के बाद धमाका हुआ। इसके बाद विमान का एक हिस्सा बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिर गया। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय वहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे कई छात्र मौजूद थे। आशंका है कि इस हादसे में 20 इंटर्न डॉक्टर्स की मौत हो गई है। यह संख्या और भी बढ़ सकती है।
अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के क्रैश होने की पर डीजीसीए ने बयान जारी किया है। डीजीसीए ने कहा है कि 12 जून को B787 विमान VT-ANB (अहमदाबाद से गैटविक के लिए) उड़ान AI-171 का संचालन करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सहित 242 लोग सवार थे। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर के साथ थी।
कैप्टन सुमीत सभरवाल 8200 घंटों के अनुभव वाले LTC हैं। सह-पायलट के पास 1100 घंटों की उड़ान का अनुभव था। एटीसी के अनुसार विमान ने रनवे 23 से 1 बजकर 39 मिनट पर पर अहमदाबाद से उड़ान भरी थी। रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर ज़मीन पर गिर गया। दुर्घटनास्थल से भारी काला धुआं निकलता देखा गया। इस घटना के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।