Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एयर इंडिया ने फिर शुरू की ढाका रूट पर उड़ानें, यात्रियों को दी छूट

एयर इंडिया ने फिर शुरू की ढाका रूट पर उड़ानें, यात्रियों को दी छूट

बांग्लादेश में जारी सरकार विरोधी तनाव के बीच एयर इंडिया ने 6 अगस्त को दिल्ली-ढाका-दिल्ली सेक्टर में अपनी शाम की उड़ान AI237/238

Air India resumes flights on Dhaka route give passengers relaxation
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2024 21:26:33 IST

नई दिल्ली: बांग्लादेश में जारी सरकार विरोधी तनाव के बीच एयर इंडिया ने 6 अगस्त को दिल्ली-ढाका-दिल्ली सेक्टर में अपनी शाम की उड़ान AI237/238 फिर से शुरू की है। विस्तारा भी 7 अगस्त से अपनी निर्धारित उड़ानें चालू कर रही है।

यात्रियों को मिलेगी एक बार की छूट

एयर इंडिया ने कहा है कि वह ढाका से आने-जाने वाली उड़ानों पर ग्राहकों को एक बार की छूट देगी। ये छूट उन बुकिंग्स पर लागू होगी जो 4 से 7 अगस्त के बीच की गई हों और टिकट 5 अगस्त या उससे पहले बुक किया गया हो। यात्री अपनी बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट या आधिकारिक फोन नंबर 011 6932933, 01169329999 पर संपर्क कर रीशेड्यूल कर सकते हैं।

विस्तारा और इंडिगो की स्थिति

विस्तारा 7 अगस्त से अपनी सेवाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित करेगी। विस्तारा मुंबई से दैनिक उड़ानें और दिल्ली से ढाका के लिए तीन साप्ताहिक सेवाएं संचालित करती है। इंडिगो की तरफ से अभी तक बुधवार की उड़ानों के बारे में कोई अपडेट नहीं आया है। इंडिगो आम तौर पर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता से ढाका के लिए उड़ानें संचालित करती है।

सरकार विरोधी प्रदर्शन और उड़ानों पर असर

बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण एयर इंडिया ने मंगलवार को अपनी सुबह की उड़ान रद्द कर दी थी। विस्तारा और इंडिगो ने भी अपनी उड़ानें रद्द की थीं। नौकरी में आरक्षण को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

एयर इंडिया का बयान

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और ढाका से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट के साथ सहायता प्रदान कर रहे हैं।” अब एयर इंडिया 6 अगस्त को दिल्ली-ढाका-दिल्ली की शाम की उड़ान AI237/238 संचालित करेगी।

 

ये भी पढ़ें: Bangladesh Crisis: जेल से 500 कैदी फरार, आतंकी भी शामिल, भारतीय सेना अलर्ट पर