Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एयर इंडिया की फ्लाइट में गलती से शाकाहारी यात्री को दे दिया नॉनवेज, केबिन सुपरवाइजर ने अटेंडेंट को जड़ा थप्पड़

एयर इंडिया की फ्लाइट में गलती से शाकाहारी यात्री को दे दिया नॉनवेज, केबिन सुपरवाइजर ने अटेंडेंट को जड़ा थप्पड़

एयर इंडिया फ्लाइट अटेंडेंट को केबिन सुपरवाइजर ने इसलिए थप्पड़ मार दिया कि उसने शाकाहारी यात्री को मांसाहारी थाली परोस दी थी. यात्री ने इसकी शिकायत भी नहीं की थी लेकिन केबिन सुपरवाइजर को गुस्सा आ गया और उसने थप्पड़ रसीद कर दिया. इस घटना से एयर इंडिया विवादों में आ गया है.

air india supervisor slaps flight attendant
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2018 17:51:24 IST

नई दिल्ली. एयर इंडिया में एक सीनियर क्रू मेंबर द्वारा अटेंडेंट को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर एयर इंडिया विवादों में आ गया है. बताया जा रहा है कि मामला 17 मार्च का है. एक अटेंडेंट ने बिजनेस क्लास में सफर कर रहे एक यात्री को नॉनवेज खाना परोस दिया था. बाद में उसने यात्री से माफी मांग ली थी. लेकिन जब यह बात क्रू मेंबर्स तक पहुंची तो एक वरिष्ठ कर्मचारी ने अटेंडेंट को इस गलती के लिए थप्पड़ मार दिया.

यह घटना नई दिल्ली से फ्रैंकफर्ट के बीच एयर इंडिया के विमान में हुई है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना की आंतरिक जांच का आदेश दे दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, जिस यात्री को नॉनवेज परोसा गया था उसने इसकी जानकारी केबिन सुपरवाइजर को दी. लेकिन उसने शिकायत नहीं की थी. लेकिन बाद में इस घटना के बाद केबिन क्रू के सुपरवाइजर ने फ्लाइट अटेंडेंट को जानकारी देते हुए थप्पड़ मार दिया.

बताया जा रहा है कि थप्पड़ लगने के बाद भी अटेंडेंट ने इस घटना का विरोध फ्लाइट में नहीं किया. लेकिन विमान लैंड करने के बाद उसने अपने सीनियर की शिकायत एयर इंडिया से की. इस मामले पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हमें शिकायत मिली है कि केबिन सुपरवाइजर ने फ्लाइट अटेंडेंट को थप्पड़ मारा था. यह घटना दिल्ली से फ्रेंकफर्ट जा रहे विमान एआई 121 में हुई. इस मामले की आंतरिक जांच के आदेश दे दिये गए हैं. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है.

आपातकाल लैंडिंग के बाद घबराए यात्रियों ने हवाई जहाज के विंग से लगाई छलांग

जानिए दुनिया में कब-कब बड़े हादसों का शिकार हुए हैं विमान

Tags