Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अजय निषाद ने थामा कांग्रेस का दामन, बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

अजय निषाद ने थामा कांग्रेस का दामन, बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

पटना: लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद मुजफ्फरपुर सीट से भाजपा के सांसद अजय निषाद ने आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली। आज उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। अजय निषाद मुजफ्फरपुर से टिकट कटने की वजह से नाराज चल रहे थे। उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 2, 2024 12:55:10 IST

पटना: लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद मुजफ्फरपुर सीट से भाजपा के सांसद अजय निषाद ने आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली। आज उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। अजय निषाद मुजफ्फरपुर से टिकट कटने की वजह से नाराज चल रहे थे। उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था।

मुजफ्फरपुर सीट से नहीं मिला टिकट

2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर मुजफ्फरपुर सीट से चुनाव लड़ रहे अजय निषाद ने वीआईपी के प्रत्याशी राजभूषण चौधरी को शिकस्त दी थी। इस बार राजभूषण चौधरी बीजेपी में आ गए हैं,जिस वजह से बीजेपी ने अजय निषाद का टिकट काट कर राजभूषण को मुजफ्फरपुर से उम्मीद्वार बनाया है। इसी बात से अजय निषाद नाराज हो गए। उनके लिए सबसे हैरानी वाली बात यह रही कि उन्होंने जिस उम्मीद्वार को बड़े अंतर से हराया था, बीजेपी ने उसी को टिकट दे दिया।

कांग्रेस से चल रही थी बात

मंगलवार की सुबह अजय निषाद ने अपने ट्विटर हैंडल से ‘मोदी का परिवार’ टैग भी हटा लिया। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस के आलाकमान के साथ उनकी मुलाकात हुई थी। जिसके बाद, आज दोपहर 12 बजे वह कांग्रेस में शामिल हो गए।

यह भी पढ़े-

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उतरेंगे लड़ाकू विमान, आज से 10 दिनों तक रहेगा बंद