Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पुणे से दिल्ली आने वाली अकासा एयर की फ्लाइट की मुंबई में बीती रात इमरजेंसी लैंडिंग

पुणे से दिल्ली आने वाली अकासा एयर की फ्लाइट की मुंबई में बीती रात इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली: पुणे से दिल्ली जाने वाली अकासा एयर फ़्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर बीती रात इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. सूत्रों के मुताबिक यह लैंडिंग तब कराई गई जब एक यात्री ने उड़ती फ्लाइट में ये कहा कि उसके बैग में बम है। यात्री की ये बात सुनकर उस फ़्लाइट को तुरंत मुंबई एयरपोर्ट पर […]

flight emergency landing
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2023 12:45:59 IST

नई दिल्ली: पुणे से दिल्ली जाने वाली अकासा एयर फ़्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर बीती रात इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. सूत्रों के मुताबिक यह लैंडिंग तब कराई गई जब एक यात्री ने उड़ती फ्लाइट में ये कहा कि उसके बैग में बम है। यात्री की ये बात सुनकर उस फ़्लाइट को तुरंत मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। इस बात की सूचना पुलिस मिली तो यात्री की और उसके सामान की जांच की गई. जिसके बाद यात्री ने पुलिस के सामने बम वाली बात का असली वजह बताया तो सभी हैरान रह गए।

यात्री ने चेकिंग के दौरान बताई असलियत

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि बीती रात क़रीब 2 बजकर 30 मिनट पर सीआईएसएफ़ के अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने मुंबई पुलिस कंट्रोल के हॉट लाइन पर इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद BDDS की टीम के साथ पुलिस अधिकारी पहुंचे और फ़्लाइट के उस यात्री के सामान की तलाशी ली गई। वहीं तलाशी के दौरान पुलिस को किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. एक अधिकारी ने बताया कि जिस व्यक्ति ने बैग में बम होने की बात कही थी दरअसल उसके सीने में दर्द हो रहा था. इसके बाद एंबुलेंस की सहायता से उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

सुबह छह बजे मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुई फ्लाइट

एक अधिकारी ने आगे बताया कि उस फ़्लाइट में उस व्यक्ति के साथ उसका एक रिश्तेदार भी यात्रा कर रहा था. रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि उसके छाती में दर्द होने के कारण दवाई ली थी और वो कुछ भी बोले जा रहा था।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन