Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राष्ट्रपति पर विवादित टिप्पणी करने वाले ममता के मंत्री पर मामला दर्ज़, कहा था- कैसी दिखती हैं…

राष्ट्रपति पर विवादित टिप्पणी करने वाले ममता के मंत्री पर मामला दर्ज़, कहा था- कैसी दिखती हैं…

नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर विवादित बयान देने वाले पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि भी अब विवादों से घिर गए हैं. जहां अब भाजपा ने उनपर सीधा निशाना साधा है. भाजपा सांसद सौमित्र खान ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को पत्र लिखकर टीएमसी नेता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. […]

TMC Minister  Akhil giri
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2022 15:35:42 IST

नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर विवादित बयान देने वाले पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि भी अब विवादों से घिर गए हैं. जहां अब भाजपा ने उनपर सीधा निशाना साधा है. भाजपा सांसद सौमित्र खान ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को पत्र लिखकर टीएमसी नेता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

भाजपा सांसद ने दर्ज़ की शिकायत

बीजेपी सांसद ने मांग की है कि अखिल गिरि को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उन्हें विधायक पद से भी बर्खास्त करने का प्रयास किया जाए. इतना ही नहीं अब भाजपा ने राष्ट्रपति पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर नंदीग्राम से TMC मंत्री अखिल गिरि के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. मालूम हो बीते शुक्रवार को अखिल गिरी नंदीग्राम के एक गांव में रैली को संबोधित कर रहे थे जिस दौरान उन्होने ये विवादित बयान दिया. उनके इस बयान से जुड़ा 17 सेकंड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर उनकी इस विवादित टिप्पणी को लेकर कई भाजपा नेता ने उन्हें घेरा भी है. अब उनके खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाने का मामला सामने आया है.

 

भड़की भाजपा ने ये कहा

टीएमसी नेता के राष्ट्रपति पर दिए गए बयान पर भाजपा के नेता भड़क गए हैं। बंगाल बीजेपी ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आदिवासी राष्ट्रपति हैं। ममता बनर्जी के मंत्री के बयान से साफ पता चल रहा है कि वो आदिवासी विरोधी हैं। बीजेपी ने टीएमसी नेता के बयान को अपमानजनक बताया है। बता दें कि सीएम ममता की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

बयान से पलटे अखिल गिरि

राष्ट्रपति पर दिए बयान पर विवाद बढ़ने के बाद टीएमसी नेता अखिल गिरि ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया था। मैंने सिर्फ शुभेंदु अधिकारी के उस कमेंट के जवाब में तुलना की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अखिल गिरि अच्छे नहीं दिखते हैं।

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला