Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लोकसभा में इस बात पर कांग्रेस से भयंकर नाराज हुए अखिलेश, गुस्से में क्या-क्या नहीं कह दिया…

लोकसभा में इस बात पर कांग्रेस से भयंकर नाराज हुए अखिलेश, गुस्से में क्या-क्या नहीं कह दिया…

Lok Sabha Sitting Arrangement: लोकसभा का इन दिनों शीतकालीन सत्र चल रहा है और नए सीटिंग अरेंजमेंट के तहत सभी सांसदों को बैठने को कहा गया है। इस बात को लेकर विपक्ष नाराज है। खासकर अखिलेश भी राहुल से सीट को लेकर ही रूठ गए हैं। आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है?

_Akhilesh-Rahul
inkhbar News
  • Last Updated: December 5, 2024 10:57:55 IST

नई दिल्ली। चुनाव के दिनों में सीटों को लेकर पार्टियों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिलता है। इस लड़ाई में कभी-कभी गठबंधन भी टूट जाती है। भारतीय राजनीति में ये सब आम घटना है लेकिन अब यह लड़ाई पार्लियामेंट में भी देखने को मिल रही। लोकसभा का इन दिनों शीतकालीन सत्र चल रहा है और नए सीटिंग अरेंजमेंट के तहत सभी सांसदों को बैठने को कहा गया है। इस बात को लेकर विपक्ष नाराज है। खासकर यूपी के दो लड़के अखिलेश भी राहुल से सीट को लेकर ही रूठ गए हैं। आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है?

जानिए पूरा मामला

लोकसभा के नए सीटिंग अरेंजमेंट से सत्ता से ज्यादा विपक्ष ही आपस में नाराज है। लोकसभा के सीटिंग अरेंजमेंट में 8वें ब्लॉक की बहुत अहमियत है। यह ब्लॉक लोकसभा अध्यक्ष के चैंबर की बाईं ओर से पहले नंबर पर आता है। इसमें नेता विपक्ष राहुल गांधी बैठते हैं। यहां से उनका सामना सीधा तौर पर नरेंद्र मोदी से होता है। इस ब्लॉक में राहुल गांधी 498 नंबर की सीट पर बैठते हैं। उनके साथ अब कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और DMK सांसद टीआर बालू बैठेंगे। नई नई सांसद बनीं प्रियंका भी इसी ब्लॉक में बैठेंगी। वो अपने भाई से 4 रो पीछे 517 नंबर वाली सीट पर दिखाई देंगी। अब आइये जानते हैं कि अखिलेश राहुल से क्यों नाराज़ हैं?

भरे सदन में रूठे अखिलेश

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पहले राहुल गांधी के साथ बैठते थे लेकिन अब वो छठे ब्लॉक की 355 नंबर वाली सीट पर दिखेंगे। डिंपल यादव को 358 नंबर की सीट मिली है तो दोनों पति-पत्नी साथ में दिखेंगे। अवधेश प्रसाद को पहले 8वें ब्लॉक में राहुल और अखिलेश के साथ दिखते थे तो वो अब छठे ब्लॉक की 357 नंबर वाली सीट पर नजर आएँगे। अखिलेश यादव ने सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर भरी संसद में कांग्रेस पर तंज कसते हुए थैंक यू कहा।अखिलेश को सदन में नाराज होता देखकर केसी वेणुगोपाल उनके पास पहुंचे और राहुल के पास उनके सीट पर जाकर बैठने को कहा लेकिन सपा प्रमुख ने मना कर दिया।

राहुल से नाराज क्यों हुए अखिलेश

दरसअल 8वें ब्लॉक को टीवी पर ज्यादा दिखाया जाता है। कैमरा उसकी तरफ बार-बार जाता है। अखिलेश इसलिए नाराज है क्योंकि अलग बैठने की वजह से कैमरा उनपर बार-बार नहीं आएगा। सांसदों का कहना है कि लाइव टेलीकास्ट के दौरान उनका कैमरे पर दिखना जरूरी है। अखिलेश इसे लेकर कांग्रेस से इसलिए नाराज हैं क्योंकि कांग्रेस को इस बात की जानकारी पहले से थी। नेता विपक्ष के कहने के आधार पर इंडिया गठबंधन के सांसदों को सीट बांटी गई। 8वें ब्लॉक में ज्यादातर कांग्रेस के नेता बैठे हुए हैं।

 

हिंदुओं को मारने के लिए मरने को तैयार मुस्लिम! जगह-जगह लगाए डरावने पोस्टर

मोदी-ममता का हाथ तोड़…लाल किला कब्जा कर लेंगे 14 करोड़ मुस्लिम, इस मौलाना ने दी PM को खुली धमकी