Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Politics: अखिलेश यादव का आरोप, जानबूझकर सरकारी अस्पतालों को बर्बाद कर रही योगी सरकार

UP Politics: अखिलेश यादव का आरोप, जानबूझकर सरकारी अस्पतालों को बर्बाद कर रही योगी सरकार

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार (28 नवंबर) से शुरू हुआ। यह सत्र 4 दिन तक चलेगा। वहीं, यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार जानबूझकर सरकारी व्यवस्थाओ को खत्म कर रही है ताकि लोग ज्यादा से […]

Akhilesh Yadav का आरोप, जानबूझकर सरकारी अस्पतालों को बर्बाद कर रही योगी सरकार
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2023 17:07:16 IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार (28 नवंबर) से शुरू हुआ। यह सत्र 4 दिन तक चलेगा। वहीं, यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार जानबूझकर सरकारी व्यवस्थाओ को खत्म कर रही है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा निजी अस्पतालों में इलाज करवाने जाएं।

क्या कहा सपा अध्यक्ष ने?

उत्तर प्रदेश विधानसभा के चार दिवसीय शीतकालीन सत्र, जो कल यानी मंगलवार (28 नवंबर) से शुरु हुआ है, पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि योगी सरकार जानबूझकर सरकारी व्यवस्थाओं को खत्म कर रही है। अखिलेश का कहना है कि योगी सरकार ये इसलिए कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग निजी अस्पतालों में इलाज करवाने जाएं। आगे योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार गरीब को सरकारी अस्पतालों में इलाज मुहैया करवाने की अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है। उन्होंने कहा कि इनकी सरकार में हर अस्पताल में दलाल बैठे हुए हैं, जो प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को ले जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Amit Shah: ‘दीदी का समय खत्म, अब 26 में आएगी बीजेपी सरकार’

सरकारी अस्पतालों में नहीं मिलती दवा- अखिलेश

अखिलेश यादव ने यहां तक कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दवाएं नहीं मिल रही हैं। साथ ही सपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अब सुनने में आ रहा है कि ये लोग सरकारी मेडिकल कॉलेजों को भी प्राइवेट हाथों में सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार (भाजपा) जानबूझकर सरकारी अस्पतालों को बर्बाद कर रही है। इसके बाद अखिलेश ने हाल ही एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पीजीआई में भाजपा का पूर्व सांसद अपने बेटे को लेकर आया था। उसे इलाज नहीं मिल पाया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।