Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मॉक ड्रिल पर अखिलेश यादव का समर्थन, कहा- ‘सरकार जो कहेगी, हम और आप मानें’

मॉक ड्रिल पर अखिलेश यादव का समर्थन, कहा- ‘सरकार जो कहेगी, हम और आप मानें’

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्र सरकार द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल को पूर्ण समर्थन देने की बात कही है. उन्होंने जनता से अपील की कि सरकार के निर्देशों का पालन करें और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एकजुट रहें.

akhilesh yadav
inkhbar News
  • Last Updated: May 6, 2025 23:09:50 IST

Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्र सरकार द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल को पूर्ण समर्थन देने की बात कही है. उन्होंने जनता से अपील की कि सरकार के निर्देशों का पालन करें और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एकजुट रहें.

मॉक ड्रिल पर सपा का रुख

अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा पूरे विपक्ष ने कह दिया है कि आतंकी हमले में सरकार जो फैसला करेगी सब साथ हैं. अब तो मॉक ड्रिल होने वाली है. इसलिए सरकार जो भी कहेगी हम मानेंगे. लाइट-वाइट जो भी बंद करनी होगी, आप भी मानिए. यह बयान भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय के 7 मई 2025 को देशव्यापी मॉक ड्रिल के निर्देश के बाद आया है. अखिलेश ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर विपक्ष सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.

यूपी में मॉक ड्रिल की तैयारियां

केंद्र सरकार के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित होगी. इनमें आगरा, प्रयागराज, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, बख्शी का तालाब, मुगलसराय और सारसवा शामिल हैं. यह अभ्यास आपात स्थिति में तैयारियों को परखने और जनता को जागरूक करने के लिए है.

आगरा एनकाउंटर पर सवाल

अखिलेश ने आगरा में हुए कथित पुलिस एनकाउंटर पर तीखे सवाल उठाए. उन्होंने कहा आज सुबह मुझे आगरा में अमन यादव नामक व्यक्ति के एनकाउंटर के बारे में पता चला. मुझे समझ आ गया कि यह फर्जी एनकाउंटर है. उसी समय आगरा में पार्टी के एक कार्यकर्ता का फोन आया और पता चला कि सरकार ने उस व्यक्ति का गलत नाम जारी कर दिया है जिसका एनकाउंटर किया गया था. उन्होंने इस घटना को जाति विशेष को बदनाम करने की साजिश करार दिया.

ये भी पढ़ें-

ये टकराव दुनिया बर्दाश्त नहीं कर पाएगी… UN महासचिव गुटेरेस ने भारत-पाक से की संयम बरतने की अपील

ऐसे हमले अभी और होंगे… पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी उच्चायुक्त का बड़ा बयान!