Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाने वाली लड़की की हुई मौत

अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाने वाली लड़की की हुई मौत

नई दिल्ली, दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से छलांग लगाने वाली लड़की की मौत हो गई है. घटना के दौरान चादर लेकर खड़े जवानों ने उस लड़की को बचाने का प्रयास ज़रूर किया था, लेकिन क्योंकि उसकी चोटें गंभीर थी, इसलिए उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना की […]

अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन
inkhbar News
  • Last Updated: April 14, 2022 23:21:31 IST

नई दिल्ली, दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से छलांग लगाने वाली लड़की की मौत हो गई है. घटना के दौरान चादर लेकर खड़े जवानों ने उस लड़की को बचाने का प्रयास ज़रूर किया था, लेकिन क्योंकि उसकी चोटें गंभीर थी, इसलिए उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

इस घटना की बात करें तो सुबह सात बजकर 28 मिनट पर एक लड़की अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत पर चढ़ी नज़र आई थी. उसे मेट्रो स्टेशन की छत पर देख सभी CISF जवान हैरान रह गए थे और उससे ना कूदने की अपील भी कर रहे हे, लेकिन युवती ने मन में आत्महत्या ठान ही ली थी, इसलिए उसने मेट्रो स्टेशन की छत से छलांग दी.

मौके पर पहुंचे थे सुरक्षा कर्मी

सुबह जब सुरक्षाकर्मियों की नज़र युवती पर पड़ी, जो मेट्रो स्टेशन की दीवार पर खड़े होकर नीचे कूदने वाली थी. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत एसआई हीरा राम और सीसीटीवी सुपरवाइजर सीटी महेंद्र को फोन किया और वे सभी तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि करीब 25 साल की एक युवती दीवार के किनारे खड़ी है. उन्होंने तुरंत कंट्रोलर, मेट्रो कंट्रोल, क्लस्टर इंस्पेक्टर और लाइन आईसी को इसकी सूचना दी. हालांकि पुलिस कर्मियों ने काफी देर तक लड़की को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी.

मानवाधिकार के सवाल पर जयशंकर की दो टूक- हमें भी अमेरिका में मानवाधिकारों की चिंता

इस दौरान कंट्रोलर ने स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. काफी मशक्कत के बाद एक क्यूआरटी जवान और शिफ्ट इंचार्ज व अन्य स्टाफ ने मोटा कंबल बिछाकर बच्ची को बचाया. लड़की के नीचे कूदते ही सिपाही उसे कंबल पर ले गए और वह बेहोश हो गई, युवती की साँसे तो चल रही थी लेकिन उसे कई गंभीर चोटें आ गई थी. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन क्योंकि उसकी चोटें गंभीर थी, इसलिए उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

IPL 2022 RR vs GT Match 24th Preview: आज होंगी गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने