Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Akshay Kumar PM Narendra Modi ANI Interview Social media Reaction: अक्षय कुमार ने लिया पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू तो सोशल मीडिया यूजर्स बोले- नमो नमो बीजेपी

Akshay Kumar PM Narendra Modi ANI Interview Social media Reaction: अक्षय कुमार ने लिया पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू तो सोशल मीडिया यूजर्स बोले- नमो नमो बीजेपी

Akshay Kumar PM Narendra Modi ANI Interview Social media Reaction: लोकसभा चुनाव 2019 के बीच अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक इंटरव्यू लिया. जिसकी वीडियो पर ट्विटर, फेसबुक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली. देखिए पूरी वीडियो.

Akshay Kumar PM Narendra Modi ANI Interview Social media Reaction
inkhbar News
  • Last Updated: April 23, 2019 20:57:55 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. लोकसभा चुनाव 2019 के बीच अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक इंटरव्यू या यू कहें के उनसे रूबरू हुए जिसका वीडियो व प्रोमो-टीजर को अक्षय कुमार ने शेयर किया. न्यूज एजेंसी एएनआई के लिए किए गए इस इंटरव्यू को कल 9 बजे प्रसारित किया जाएगा. बता दें अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल में ही ट्विट कर बताया था कि वह कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जैसा उन्होंने अभी तक कुछ नहीं किया है.

इस ट्विट के बाद अटकलें लगाईं जाने लगीं कि अक्षय कुमार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अक्षय कुमार ने इन सभी खबरों पर विराम लगाया और बताया कि वह ऐसा कुछ नहीं करने वाले. आज सामने आईं इन वीडियो के बाद साफ हो गया है कि अक्षय किस बारे में बात कर रहे थे. अक्षय कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू वीडियो पर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली.

https://twitter.com/Khiladi_desi/status/1120701804717563904

https://twitter.com/Khiladi_desi/status/1120701965183283201

https://twitter.com/kaatilana/status/1120702617686908928

https://twitter.com/mysapnachoudary/status/1120701616728858624

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर इस इंटरव्यू के प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि एक तरफ पूरा देश इलेक्शन और राजनीति पर अपनी बातें रख रहा है. ऐसे में ये बातचीत राहत के तौर पर है. मैंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गैर राजनीतिक इंटरव्यू करके मैं खुद को बहुत खुशनसीब समझ रहा हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कल सुबह नौ बजे सुने अनसुनी बातें.

अभी तक न्यूज एजेंसी एएनआई ने दो वीडियो व एक फोटो इस इंटरव्यू से पहले शेयर कर राजनीतिक और मीडिया जगत में हंगामा मचा दिया है. वीडियो में अक्षय कुमार पीएम नरेंद्र मोदी से पूछते नजर आ रहे हैं कि मैं अपने परिवार के साथ रहता हूं क्याआपका मन करता है कि आपके जितने भी रिश्तेदार हैं सब आपके साथ रहें? इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी कहते हैं कि मैंने ये सब बहुत पहलेही छोड़ दिया था.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक ट्विट के बाद अक्षय कुमार की बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. इतना ही नहीं कहा जा रहा था कि वह गुरदासपुर की सीट से चुनाव लड़ेंगे. खैर आज दिन में सब साफ हो गया और इस सीट से अभिनेता सनी देओल को भाजपा की ओर से उतारा गया. वहीं अक्षय तो पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह किसी पार्टी में शामिन नहीं हो रहे हैं.

Akshay Kumar PM Narendra Modi ANI Interview: अक्षय कुमार ने पत्रकार बनकर लिया पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू, सुबह 9 बजे प्रसारण

 

Tags