बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: कॉमेडी ग्रुप All India bak*@od (AIB) ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया है. कुछ घंटे पहले हॉलीवुड फिल्म द नन का सहारा लेकर पीएम मोदी का मजाक उड़ाने के बाद एक बार फिर एआईबी ने उनपर कटाक्ष किया है. इस बार साफ साफ न कह कर एआईबी टीम ने मशहूर ब्रांड नाइकी के लेटेस्ट ऐड व स्लोगन को कॉपी किया है. साथ ही पीएम मोदी की फोटो छापते हुए नीचे ”तकलीफ तो रहवाणी” लिखा है. दरअसल यह गुजराती गाने के बोल है. जिसका मतलब है कि तकलीफ तो थोड़ा होगा.
बता दें एआईबी ने पीएम मोदी की फोटो छाप कर जो पंक्तियां लिखी हैं वह दरअसल जूता बनाने वाली मशहूर कंपनी नाइकी के विज्ञापन पर लिखी गई थीं. जिसका अमेरिका में खूब विरोध हुआ था. अमेरिका में विरोध अमेरिकन फुटबॉल के स्टार प्लेयर कोलिन केपरनिक को ब्रांड अंबेसडर बनाने को लेकर हुआ था. पीएम मोदी की फोटो पर जो पंक्तिया एआईबी ने छापी हैं वह इसी खिलाड़ी और जूते बनाने की कंपनी के पोस्टर पर लिखी गई थीं.
यह पंक्तियां इस प्रकार से हैं, जिस पर आप विश्वास करते हैं उस पर आप यकीन बरकरार रखें, भले ही इसके लिए बहुत कुछ त्याग करने की भी जरूरत हो. इन वाक्यों के साथ पीएम मोदी की फोटो छापने के बाद एआईबी ने नाइकी कंपनी का लॉगो भी छापा साथ ही लिखा कि तकरीफ तो रेवाणी, जिसका अर्थ होता है तकलीफ तो होगी ही. बता दें यह गुजरात का सुपरहिट सॉन्ग है. जिसे लेकर पीएम मोदी पर कटाक्ष किया गया है.
https://www.instagram.com/p/BnVy4-5gGby/?hl=en&taken-by=allindiabakchod
ऑल इंडिया बकचोद वालों ने इरफान से कहवा लिया, आओ कभी हवेली पे
AIB ने हॉलीवुड फिल्म द नन की आड़ में फिर उड़ाया PM नरेंद्र मोदी का मजाक, शेयर की ये फोटो