Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सारी जिंदगी योगी जी को… सरफराज-तालीम के एनकाउंटर पर राम गोपाल के पिता का बड़ा बयान

सारी जिंदगी योगी जी को… सरफराज-तालीम के एनकाउंटर पर राम गोपाल के पिता का बड़ा बयान

बहराइच/लखनऊ: यूपी के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी सरफराज खान और तालीम का पुलिस ने एनकाउंटर किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने नेपाल बॉर्डर पर मुठभेड़ में दोनों को गोली मारी है. फिलहाल दोनों की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज […]

Bahraich encounter-Yogi-Ram Gopal's father
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2024 16:38:28 IST

बहराइच/लखनऊ: यूपी के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी सरफराज खान और तालीम का पुलिस ने एनकाउंटर किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने नेपाल बॉर्डर पर मुठभेड़ में दोनों को गोली मारी है. फिलहाल दोनों की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

रामगोपाल के पिता ने जताई खुशी

वहीं, सरफराज और तालीम के एनकाउंटर पर रामगोपाल के पिता ने खुशी जताई है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हम सीएम योगी आदित्यनाथ की कार्रवाई से संतुष्ट हैं. हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. मैं सारी जिंदगी योगी जी का आभारी रहूंगा.

अभी खतरें से बाहर हैं दोनों आरोपी

एनकाउंटर के बाद दोनों आरोपियों को जिस नानपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. वहां के डॉक्टर ने मीडिया से बात करते हुए आरोपियों की हालत बताई है. डॉक्टर ने कहा कि दोनों के पैर में गोली लगी है. फिलहाल दोनों की हालत सही है. हालांकि अभी भी गोली उनके पैर में फंसी हुई है. दोनों आरोपियों को यहां से बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें-

राम गोपाल मिश्रा के हत्यारों के एनकाउंटर पर रोने लगी कांग्रेस! कहा- ये रोज-रोज…