Operation Sindoor: ऑपेरशन सिंदूर के बाद पैदा हुए तनाव को देखकर भारत सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक शुरू हो गई है। संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में यह सर्वदलीय बैठक चल रही है। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, नेता विपक्ष राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेता शामिल हैं। इधर NSA अजीत डोभाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे हैं। वो अब तक का पूरा अपडेट पीएम मोदी को देंगे।
#WATCH दिल्ली: केंद्र ने ऑपरेशन सिंदूर पर सभी राजनीतिक दलों को जानकारी देने के लिए सर्वदलीय बैठक की।#OperationSindoor pic.twitter.com/o8ZOEd7lHe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
बैठक से पहले कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी की मांग की थी, हालांकि वे नहीं आए। बैठक की अध्यक्षता राजनाथ सिंह कर रहे हैं। बैठक से पहले रिजिजू ने कहा कि देश ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सभी दलों को हमारी सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताए।
इससे पहले 24 अप्रैल को संसद भवन एनेक्सी में 2 घंटे तक सर्वदलीय बैठक हुई थी। इसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। इसमें अमित शाह, एस जयशंकर, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी समेत कई नेता शामिल हुए थे।
उत्तराखंड: गंगोत्री जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, 5 लोगों की दर्दनाक मौत