Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रदूषण के बीच केजरीवाल सरकार का फैसला, 10 नवंबर तक सभी प्राइमरी स्कूल बंद, कक्षा 6-12 तक ऑनलाइन क्लास

प्रदूषण के बीच केजरीवाल सरकार का फैसला, 10 नवंबर तक सभी प्राइमरी स्कूल बंद, कक्षा 6-12 तक ऑनलाइन क्लास

नई दिल्ली। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को बताया कि राज्य में खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण को देखते हुए प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है। इस दौरान कक्षा 6 से 12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन क्लास में शिफ्ट होने का विकल्प दिया […]

atishi
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2023 11:19:08 IST

नई दिल्ली। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को बताया कि राज्य में खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण को देखते हुए प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है। इस दौरान कक्षा 6 से 12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन क्लास में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है।

प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद

दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने बताया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का उच्च स्तर स्वास्थ्य के लिहाज से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। उन्होंन कहा कि खासकर यह बच्चों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकता है। यही कारण है कि दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर 2023 तक बंद करने का फैसला किया है।

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को एकक्यूआई 415 रिकॉर्ड किया गया था. हल्की हवाओं, धुएं और पराली के धुएं ने मिलकर ऐसी स्थिति तैयार की है, जिसमें लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया. ऐसा ही कुछ रविवार को भी देखने को मिलेगा।0 रविवार को राजधानी दिल्ली के लगभग सभी प्रमुख इलाकों में हवा का स्तर 400 के पार ही रहने वाला है। अगर तापमान की बात करें, तो न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।