Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Nawaz Sharif Attack: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के दफ्तर पर नकाबपोश गुंडे ने किया हमला

Nawaz Sharif Attack: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के दफ्तर पर नकाबपोश गुंडे ने किया हमला

Nawaz Sharif Attack नई दिल्ली, Nawaz Sharif Attack पाकिस्तान के सियासत में गरमाए माहौल का असर ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भी देखा गया है. यहां पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के दफ्तर पर हमला किए जाने की खबर सामने आ रही है. दरअसल, जैसे ही कल पाकिस्तान में इमरान सरकार के […]

Nawaz Sharif Attack
inkhbar News
  • Last Updated: April 4, 2022 12:30:56 IST

Nawaz Sharif Attack

नई दिल्ली, Nawaz Sharif Attack पाकिस्तान के सियासत में गरमाए माहौल का असर ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भी देखा गया है. यहां पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के दफ्तर पर हमला किए जाने की खबर सामने आ रही है. दरअसल, जैसे ही कल पाकिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ख़ारिज हुआ, उसके कुछ ही देर बाद लंदन में रह रहे पूर्व पीएम नवाज शरीफ के दफ्तर पर हमला हो गया. ख़बरों के मुताबिक जिन लोगों ने दफ्तर पर हमला किया उनकी गाड़ियों पर इमरान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) का झंडा लगा हुआ था साथ ही सभी लोगों ने अपने चेहरे को ढक रखा था. बता दें पाकिस्तान के पूर्व पीएम पर यह 24 घंटे में दूसरा हमला है.

एक स्थानीय मीडिया चैनल के पत्रकार ने लंदन में नवाज शरीफ के ऑफिस के बाहर हुए हिंसा और मारपीट का वीडियो शेयर किया है। इसमें कुछ लोग बहस के बाद मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पूर्व पीएम के दफ्तर के बाहर हुई इस घटना में दो गुटों में जमकर हाथापाई हुई और वहां मौजूद कुछ गाड़ियों पर इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई के झंडे भी नजर आए। इस घटना में घायल हुए लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कुछ लोगों की गिरफ़्तारी का भी दावा किया जा रहा है.

24 घंटे में दूसरा हमला

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) पर इससे पहले भी हमले की कोशिश की गई थी, जिस पर उनके बॉडीगार्ड द्वारा इस हमले को असफल कर दिया गया था. हालांकि इस दौरान उनका बॉडीगार्ड खुद घायल हो गया था.

यह भी पढ़ें:

Political Crisis in Pakistan: इमरान की सिफारिश पर पाक राष्ट्रपति ने भंग की नेशनल असेंबली, 3 महीनें में होंगे चुनाव

1st Century Of IPL 2022: बटलर के एक IPL शतक ने लगा दी रिकॉर्डस की झड़ी