Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Alok Nath Sexual Harassment #MeToo: विंता नंदा ने आलोक नाथ के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Alok Nath Sexual Harassment #MeToo: विंता नंदा ने आलोक नाथ के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Alok Nath Sexual Harassment #MeToo: अभिनेता आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाने वाली लेखक-प्रोड्यूसर विंता नंदा ने अब उनके खिलाफ ओशिवाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. हाल ही में आलोक नाथ ने विंता पर मानहानि का केस दर्ज करा दिया था.

vinta nanda alok nath
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2018 09:17:22 IST

नई दिल्ली. #MeToo  कैंपेन के तहत लेखक-प्रोड्यूसर विंता नंदा द्वारा अभिनेता आलोक नाथ पर बलात्कार के आरोप लगाए गए थे. मामले में विंता ने अब आलोक नाथ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. विंता ने ओशिवाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद कहा कि- पुलिस ने बहुत साथ दिया और मेरा बयान दर्ज किया. शिकायत दर्ज कराना मेरे लिए कोई आसान नहीं था क्योंकि ये अपने दर्द को दोबारा से जीने जैसे था. मैंने आलोक नाथ के खिलाफ लिखित शिकायत दी है.

बता दें कि आलोक नाथ ने हाल ही में विंता नंदा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करा दिया था. आलोक नाथ ने विनता से लिखित माफी और बतौर मुआवजा 1 रुपये की मांग की थी.विंता के आरोपों पर भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संघ (आईएफटीडीए) द्वारा आलोक को जारी किए गए नोटिस पर उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया है.

वहीं सोमवार को विंता के वकील ने कहा था कि विंता यौन उत्पीड़न के खिलाफ अपनी लड़ाई में निडर खड़ी रहेंगी, चाहे उन्हें मानहानि के मुकदमे का सामना ही क्यों न करना पड़ जाए. बता दें कि विंता ने आरोप लगाया था कि 19 साल पहले नाथ के घर पर एक पार्टी में शामिल हुई थीं और वहां से देर रात दो बजे के करीब घर के लिए निकलीं थीं. लेकिन मेरी ड्रिंक में कुछ मिला दिया गया था. मेरे साथ न सिर्फ दुष्कर्म बल्कि हिंसा भी की गई. अगले दिन जब दोपहर को मैं उठी, तो मैं काफी दर्द में थी. मुझे रेप का अहसास हो गया था.

MJ Akbar Resigns Sexual Harassment Victims Reactions LIVE: एमजे अकबर के इस्तीफे पर बोलीं यौन शोषण की शिकार महिलाएं- सारे हवसी को सजा और सबक मिले

Alok Nath Vinta Nanda Case #MeToo: आलोक नाथ ने विनता नंदा पर दर्ज कराया मानहानि का केस, मुआवजे में मांगा 1 रुपया

Tags