Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डेवलपर का गजब का दिमाग! पहले खरीद लिया JioHotstar का डोमेन, अब मुकेश अंबानी से कर डाली ये डिमांड

डेवलपर का गजब का दिमाग! पहले खरीद लिया JioHotstar का डोमेन, अब मुकेश अंबानी से कर डाली ये डिमांड

नई दिल्ली: दिल्ली के एक ऐप डेवलपर का मामला हाल ही में तकनीकी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. डेवलपर ने JioHotstar.com का डोमेन खरीदकर सुर्खियां बटोरी हैं. वहीं उसने खुद को एक स्टार्टअप संस्थापक बताया है. डेवलपर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहता है. इसी वजह से डेवलपर ने डोमन ही खरीद […]

web devloper
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2024 10:25:39 IST

नई दिल्ली: दिल्ली के एक ऐप डेवलपर का मामला हाल ही में तकनीकी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. डेवलपर ने JioHotstar.com का डोमेन खरीदकर सुर्खियां बटोरी हैं. वहीं उसने खुद को एक स्टार्टअप संस्थापक बताया है. डेवलपर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहता है. इसी वजह से डेवलपर ने डोमन ही खरीद लिया. अब डेवलपर इस डोमेन को रिलायंस को बेचने की योजना बना रहे है. डेवलपर ने ये कदम रिलायंस के Viacom18 और Disney+ Hotstar के बीच हुए $8.5 बिलियन के मर्जर को ध्यान में रखकर उठाया है.

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सपना

डेवलपर ने अपने पत्र में लिखा कि उसका सपना कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एंटरप्रेन्योरशिप का कोर्स करने का है. मगर आर्थिक वजह से वह इसे पूरा नहीं कर सके. अब वह डोमेन को बेचकर अपने सपने को साकार करना चाहते हैं. डेवलपर के मुताबिक रिलायंस के लिए ये डोमेन खरीदना एक मामूली खर्च हो सकता है. परंतु ये मेरे जीवन को पूरी तरह बदल सकता है.

Letter

Letter

क्या है डोमेन पार्किंग

डोमेन पार्किंग ऐसी प्रथा है. इसमें लोग इंटरनेट डोमेन नामों को खरीदकर रख लेते हैं. भले ही उनका उद्देश्य वेबसाइट डेवलप करना नहीं हो. अक्सर डोमेनों को भविष्य में ज्यादा कीमत पर बेचने के लिए रखा जाता है. वहीं कई बार इन डोमेनों पर विज्ञापन भी दिखाए जाते हैं. इन डोमेनों से ट्रैफिक के आधार पर आय उत्पन्न होती है.

मर्जर के बाद की संभावनाएं

वहीं इस साल की शुरूआत में रिलायंस और डिज्नी के बीच हुए मर्जर को लेकर चर्चा जोरों पर रही थी. बता दें Disney+ Hotstar और JioCinema दोनों ही लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग में मजबूत स्थिति रखते हैं. अब ये कयास लगाया जा रहा है कि मर्जर के बाद नया प्लेटफॉर्म एकल ब्रांड के तहत काम करेगा. हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि रिलायंस jiohotstar.com डोमेन को अपनाएगा या कोई अन्य रणनीतिक विकल्प चुनेगा.

ये भी पढ़े:अयोध्या में जोर-शोर से चल रही दीपोत्सव की तैयारी, 28 लाख दीयों से जगमगाएंगे 55 घाट