Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हैदराबाद : सड़कों पर भूखी तड़प रही है भारतीय छात्रा, मां ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

हैदराबाद : सड़कों पर भूखी तड़प रही है भारतीय छात्रा, मां ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

तेलंगाना: हैदराबाद की एक छात्रा यूएस की सड़कों पर भूखी तड़पती घूम रही है। छात्रा की मां ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाईं है कि उसकी बेटी को जल्द ही भारत वापस लाया जाए। बता दें पीड़ित छात्रा पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका गई थी जिसका नाम सैयदा लुलु […]

Indian girl student suffering from hunger on the streets of America
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2023 14:44:58 IST

तेलंगाना: हैदराबाद की एक छात्रा यूएस की सड़कों पर भूखी तड़पती घूम रही है। छात्रा की मां ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाईं है कि उसकी बेटी को जल्द ही भारत वापस लाया जाए। बता दें पीड़ित छात्रा पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका गई थी जिसका नाम सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी है।

भूख से तड़प रही छात्रा की मां ने लगाई गुहार

दरअसल भूख से तड़प रही छात्रा की मां सैयदा वहाज फातिमा का कहना है कि उनकी बेटी साल 2021 में मास्टर्स के लिए यूएस गई थी। वह शिकागो के डेट्रॉइट में ट्राइन विश्वविद्यालय में मास्टर डिग्री हासिल करने गई थी। वहां पर वह बिलकुल ठीक से रह रही थी। लेकिन बीते 2 महीनों से उसका परिजनों से कोई संपर्क नहीं हो पाया था। बाद में परिवार वालों को पता चला कि उसके बैग और सर्टिफिकेट सब कुछ गायब हो चुके हैं और इसी कारण वह डिप्रेशन में चली गई है। उसकी स्वास्थ्य स्थिति काफी खराब है। पीड़ित छात्रा की स्थिति तेलंगाना स्थित पार्टी मजलिस बचाओ तहरीक (एमबीटी) के प्रवक्ता अमजद उल्लाह खान ने बताई है। अमजद उल्लाह खान ने बताया है कि हैदराबाद के कुछ लड़कों ने पीड़ित छात्रा को शिकागो में एक मस्जिद के बाहर देखा है।