Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमेरिका: राजकीय डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे PM Modi, राष्ट्रपति Joe Biden ने कही ये बात

अमेरिका: राजकीय डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे PM Modi, राष्ट्रपति Joe Biden ने कही ये बात

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। इतना ही नहीं अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी राजकीय डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे हैं। जहां राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी का शानदार स्वागत किया। राजकीय डिनर के लिए […]

PM Modi At White House For State Dinner Welcomed By President Biden
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2023 06:53:04 IST

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। इतना ही नहीं अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी राजकीय डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे हैं। जहां राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी का शानदार स्वागत किया।

राजकीय डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी

अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लगभग एक दशक पहले जब आप उप राष्ट्रपति थे तब मैं आपसे पहली बार मिला था, आज भी मैं आपमें वहीं प्रतिबद्धता और गहनता देख रहा हूं। इस दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा कि आप बोलने में सरल है लेकिन एक्शन में काफी मजबूत हैं और मुझे लगता है कि आपकी इस यात्रा में डॉ. जिल बाइडेन का एक बड़ा योगदान रहा है।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज के इस आलिशान रात्रिभोज के आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति जो बाइडन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मैं डॉ जिल बाइडेन का विशेष रूप से आभारी हूं कि उन्होंने मेरी इस यात्रा को सफल बनाने में निजी रूप से इतना ध्यान दिया। आज के भव्य आयोजन के लिए मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं।

डिनर में शामिल होने के लिए कई अतिथि पहुंचे

वहीं व्हाइट हाउस में आधिकारिक राजकीय रात्रिभोज के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा जिल और मैंने आज पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बेहद अच्छा समय बिताया है। साथ ही कहा कि आज रात हम भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच दोस्ती के महान बंधन का जश्न मनाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के राजकीय डिनर में शामिल होने के लिए कई अतिथि व्हाइट हाउस पहुंचे हैं।

Missing Submarine: खत्म होने के कगार पर पनडुब्बी का ऑक्सीजन, खतरे में पांच अरबपतियों की जिंदगी