Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हरियाणा में जारी राजनीतिक संकट के बीच JJI में टूट के आसार, खट्टर से मिले 3 विधायक

हरियाणा में जारी राजनीतिक संकट के बीच JJI में टूट के आसार, खट्टर से मिले 3 विधायक

चंडीगढ़: हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों के नायब सिंह सैनी सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद राजनीतिक संकट जारी है. इस बीच खबर आ रही है कि दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) में टूट हो सकती है. बताया जा रहा है कि जजपा के 3 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. उन्होंने […]

(Dushyant Chautala)
inkhbar News
  • Last Updated: May 9, 2024 20:26:13 IST

चंडीगढ़: हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों के नायब सिंह सैनी सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद राजनीतिक संकट जारी है. इस बीच खबर आ रही है कि दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) में टूट हो सकती है. बताया जा रहा है कि जजपा के 3 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. उन्होंने गुरुवार की शाम पानीपत में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की है. उधर, जेजेपी के बागी विधायक और पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि पार्टी के 10 में से 6 विधायक अब बागी हो चुकी हैं.

दुष्यंत ने राज्यपाल को लिखा पत्र

इससे पहले भाजपा की सहयोगी पार्टी रही जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने भी गर्वनर को पत्र लिखकर नायब सिंह सैनी सरकार के बहुमत परीक्षण की मांग की है. जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को राज्यपाल को पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि अगर सरकार के पास बहुमत नहीं है तो तुरंत राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हॉर्स ट्रेडिंग के भी आरोप लगाए. मालूम हो कि दुष्यंत चौटावा भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार में करीब साढ़े 4 साल तक उपमुख्यमंत्री रहे थे.

CM सैनी इस्तीफा दें- भूपेंद्र हुड्डा

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हमने 10 मई को राज्यपाल से मुलाकात का टाइम मांगा है. हमारे विधायकों का डेलिगेशन गर्वनर से मिलने जाएगा. दुष्यंत चौटाला को भी अपने विधायकों को लेकर वहां आना चाहिए. मौजूदा सरकार अल्पमत में आ चुकी है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करवाकर चुनाव कराने चाहिए.

यह भी पढ़ें-

हरियाणा सरकार को गिराने में बाहर से समर्थन देंगे चौटाला, अनिल विज बोले अभी तरकश में कई तीर

हरियाणा में बढ़ी राजनीतिक हलचल, एक बार फिर JJP बनेगी किंगमेकर?