Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत से तनाव के बीच मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर दिल्ली पहुंचे, एस जयशंकर से की मुलाकात

भारत से तनाव के बीच मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर दिल्ली पहुंचे, एस जयशंकर से की मुलाकात

नई दिल्ली: भारत के साथ जारी तनाव के बीच मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत ने हमेशा मालदीव का साथ दिया है. […]

(Maldives Foreign Minister Moosa Zameer meeting S Jayashakar)
inkhbar News
  • Last Updated: May 9, 2024 17:55:19 IST

नई दिल्ली: भारत के साथ जारी तनाव के बीच मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत ने हमेशा मालदीव का साथ दिया है. भारत हमेशा पड़ोसी पहले की नीति (नेबर फर्स्ट पॉलिसी) पर चलता है.

एस जयशंकर ने क्या कहा?

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते आपसी हितों पर आधारित हैं. विकास के मामले में मालदीव का सहयोग करने वाले अहम देशों में भारत शामिल है. उन्होंने कहा कि हमारे कई प्रोजेक्ट्स ने मालदीव के लोगों को फायदा पहुंचाया है. कई मौकों पर भारत ने मालदीव को वित्तीय सहायता भी की है. बता दें कि चीन के समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है, जब मालदीव सरकार का कोई मंत्री भारत के दौरे पर आया है.

मालदीव के विदेश मंत्री ये कहा

वहीं, द्विपक्षीय वार्ता के दौरान मालदीव के विदेश मंत्री जमीर ने कहा कि हम भारत और मालदीव के बीच सहयोग बढ़ाएंगे, जिससे दोनों देशों के लोगों इसका फायदा हो सके. गौरतलब है कि कल यानी 10 मई को मालदीव से भारतीय सैनिकों को निकालने की आखिरी तारीख है. ऐसे में मालदीव के विदेश मंत्री का यह भारत दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें-

India-Maldives: हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन का चमचा मालदीव, तिरंगे का किया अपमान

Budget: मालदीव की सहायता के लिए आवंटन में 50% की वृद्धि