Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चुनावी शोर के बीच PM मोदी हुए कृष्ण की भक्ति में लीन, इस्कॉन मंदिर पहुंचकर बजाया मंजीरा

चुनावी शोर के बीच PM मोदी हुए कृष्ण की भक्ति में लीन, इस्कॉन मंदिर पहुंचकर बजाया मंजीरा

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने रायगढ़ जिले के पनवेल स्थित इस्कॉन मंदिर में दर्शन किए, जहां इस्कॉन मंदिर प्रबंधन ने उनका जोर-शोर स्वागत किया। वहीं मंदिर में उन्होंने भगवान कृष्ण के भक्तों के साथ मिलकर मंजीरा भी बजाया, जिससे वहां […]

Prime Minister Narendra Modi ISKCON Visit
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2024 19:15:26 IST

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने रायगढ़ जिले के पनवेल स्थित इस्कॉन मंदिर में दर्शन किए, जहां इस्कॉन मंदिर प्रबंधन ने उनका जोर-शोर स्वागत किया। वहीं मंदिर में उन्होंने भगवान कृष्ण के भक्तों के साथ मिलकर मंजीरा भी बजाया, जिससे वहां मौजूद लोग भक्ति में और भी लीं हो गए।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पनवेल में एक चुनावी सभा को संबोधित किया और रायगढ़ से अपने गहरे भावनात्मक जुड़ाव के बारे में बताया। पीएम ने कहा कि 2013 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने के बाद वे रायगढ़ किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि पर गए थे। आगे उन्होंने कहा कि जैसे एक भक्त अपने भगवान के सामने बैठता है, उसी श्रद्धा से वे छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि पर बैठकर राष्ट्र सेवा के लिए उनका आशीर्वाद मांगने पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें:

डोमिनिका दे रहा PM मोदी को सर्वोच्च सम्मान, कोरोना काल में भारत ने की थी मदद

यहां है नाग देवता का रहस्यमयी मंदिर, जिसने करी ये गलती, उसे मिली मौत की सजा!