Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • असम रैली में गरजे अमित शाह, बोले- पूर्ण बहुमत से जीतेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव, पूर्वोत्तर से मिलेंगी 21 सीटें

असम रैली में गरजे अमित शाह, बोले- पूर्ण बहुमत से जीतेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव, पूर्वोत्तर से मिलेंगी 21 सीटें

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह असम में बूथ मीट को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने असम में पिछले दस सालों में काम नहीं किया जिसकी वजह से वो आज सरकार में नहीं हैं. हमारे काम की वजह से हम 2019 के लोकसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल करेंगे.

amit shah rally assam
inkhbar News
  • Last Updated: March 24, 2018 14:30:17 IST

गुवाहटी. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह असम के गुवाहटी में रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि वो पूर्वोतर राज्यों में 2019 के लोकसभा चुनावों में 25 में से 21 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. गुवाहटी में आयोजित इस रैली में अमित शाह ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. बता दें शुक्रवार को आए राज्यसभा चुनावों के नतीजों के बाद भाजपा का आत्मविश्वास और बढ़ गया है. साथ ही हाल ही में बीजेपी ने नरेंद्र मोदी नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्यों त्रिपुरा और नागालैंड में सरकार बनाई थी.

गुवाहटी में रैली को संबोधित कर रहे अमित शाह ने कहा कि वो 2019 में होने वाले आम चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगे. अमित शाह ने कहा, ‘बीजेपी असम में विकास करना चाहती हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी ने हम पर हमेशा आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस ने पिछले 10 सालों में असम की जनता के लिए क्या किया था?’ अमित शाह ने इशारा किया कि उन्होंने काम नहीं किया इसीलिए उनकी सरकार को जनता ने नकार दिया. फिलहाल असम में बीजेपी यानी सर्वानंद सोनेवाल की सरकार है. करीब दस साल से कांग्रेस के गढ़ को ढहा कर सोनेवाल ने असम में जीत हासिल की थी.

बता दें अमित शाह असम के एक दिन के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने कहा संसद में हंगामें को लेकर भी कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश की संसद को चलाने के लिए करोड़ों का खर्चा होता है और मुझे बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि पिछले 20 दिनों से विपक्ष संसद को चलने नहीं दे रहा है. कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती है की संसद चले वह सिर्फ शोर मचाना चाहती है.

राज्यसभा चुनावः SP के समर्थन के बावजूद हारी BSP, बीजेपी ने ऐसे बदला जीत का गणित

लालू यादव से मिलने रांची पहुंचे BJP सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, UP और बिहार में महागठबंधन पर हो सकती है बात

Tags