Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Amit Shah In Lakhimpur Assam: असम में गरजे अमित शाह, बोले- लिया जाएगा जवानों की शहादत का बदला, यह कांग्रेस नहीं भाजपा सरकार है

Amit Shah In Lakhimpur Assam: असम में गरजे अमित शाह, बोले- लिया जाएगा जवानों की शहादत का बदला, यह कांग्रेस नहीं भाजपा सरकार है

Amit Shah In Lakhimpur Assam: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को असम के लखीमपुर में यूथ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगा. यह कांग्रेस नहीं भाजपा सरकार है, आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब लिया जाएगा.

amit shah in Lakhimpur Assam
inkhbar News
  • Last Updated: February 17, 2019 14:59:05 IST

लखीमपुर, असम. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को असम के लखीमपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हम कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करके रहेंगे. लखीमपुर जिले में आयोजित यूथ रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. हम आतंकवाद को खत्म करके रहेंगे. अमित शाह ने आगे कहा कि आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

पुलवामा हमले से इतर यूथ रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. अमित शाह ने कहा कि हम (बीजेपी) नॉर्थ ईस्ट के विकास के समर्पित है. हमारे विकास कार्यों का ही परिणाम है कि पूर्वोत्तर में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया. गौरतलब हो कि पूर्वोत्तर की सात राज्यों में कांग्रेस कही भी सत्ता में नहीं है. अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद के 70 सालों में सरकार ने नॉर्थ-ईस्ट में तीन पुल का निर्माण कराया. हम साढ़े चार साल के कार्यकाल में तीन पुल का निर्माण कर चुके है. पांच अन्य पुलों का निर्माण चल रहा है.

https://twitter.com/BJP4India/status/1097048529892139010

पूर्वोत्तर के विकास कार्यों पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की चार पीढ़ी के शासन के बाद भी असम के 2700 गांवों में बिजली नहीं पहुंची थी. हमारी सरकार ने असम के हर गांव तक बिजली पहुंचाई. अमित शाह ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने असम के दो बड़े शख्सियतों को भारत का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया.

अमित शाह ने आगे कहा कि अटलबिहारी वाजपेयी सरकार ने गोपीनाथ बोरदोलोई को जबकि मोदी सरकार ने भूपेन हजारिका को भारत रत्न के सम्मान से नवाजा. बता दें कि गोपीनाथ बोरदोलाई असम के पहले मुख्यमंत्री थे. उन्हें आधुनिक असम का जनक कहा जाता है. जबकि भूपेन हजारिया असमिया भाषा के बड़े गायक है.

PM Narendra Modi Bihar Rally: बिहार रैली में पुलवामा हमले पर यह बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए भाषण की 10 बड़ी बातें

Pulwama Terror Attack: पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट को झटका, स्‍पोर्ट्स चैनल ने भारत में बंद किया PSL का प्रसारण

Tags