Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चुनावी बॉन्ड को लेकर राहुल के बयान पर अमित शाह का पलटवार, जानें क्या कहा?

चुनावी बॉन्ड को लेकर राहुल के बयान पर अमित शाह का पलटवार, जानें क्या कहा?

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी बॉन्ड को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है। बता दें कि राहुल ने चुनावी बॉन्ड को ‘हफ्ता वसूली’ बताया था। इस पर अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेता को ये साफ करना होगा कि उनकी पार्टी […]

(Union Home Minister Amit Shah)
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2024 08:54:55 IST

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी बॉन्ड को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है। बता दें कि राहुल ने चुनावी बॉन्ड को ‘हफ्ता वसूली’ बताया था। इस पर अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेता को ये साफ करना होगा कि उनकी पार्टी को 1,600 करोड़ रुपये किसने दिए? शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि राहुल को भी 1,600 करोड़ रुपये मिले थे। उनको स्पष्ट करना चाहिए कि उन्हें ‘हफ्ता वसूली’ कहां से मिली है।

क्या बोले शाह?

इस सवाल पर कि क्या बीजेपी अन्य पार्टियों की तरह अपने दानदाताओं की लिस्ट का खुलासा करेगी? शाह ने जवाब दिया कि मैं आपको आश्वासन देता हूं कि एक बार जानकारी सामने आने के बाद विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ को जनता का सामना करना कठिन हो जाएगा। शाह ने आगे कहा कि चुनावी बॉन्ड भारतीय राजनीति में काले धन को समाप्त करने के लिए लाए गए थे। अब जब ये व्यवस्था खत्म कर दी गई है तो मुझे काले धन वापस आने का डर है।

‘बॉन्ड ने काले धन को समाप्त किया’

शाह ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि इसे खत्म करने के बजाय इसमें सुधार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसका कोई महत्व नहीं है, क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला दे दिया है और मैं इसका सम्मान करता हूं। ळाह ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय है कि बॉन्ड ने राजनीति में काले धन को लगभग खत्म कर दिया है। यही वजह है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरा विपक्ष बॉन्ड के खिलाफ था।