Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Amrit Mahotsav: सभी राज्यों के सीएम-डिप्टी सीएम के साथ आज बैठक करेंगे पीएम मोदी, आजादी के अमृत महोत्सव पर होगी चर्चा

Amrit Mahotsav: सभी राज्यों के सीएम-डिप्टी सीएम के साथ आज बैठक करेंगे पीएम मोदी, आजादी के अमृत महोत्सव पर होगी चर्चा

  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यानी शनिवार को राजधानी दिल्ली में आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक होगी. बैठक आज शाम साढ़े चार बजे राष्ट्रपति भवन में शुरु होगी. संबंधित खबरें ‘धमकियों से नहीं डरता भारत…’, […]

Amrit Mahotsav:
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2022 09:09:21 IST

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यानी शनिवार को राजधानी दिल्ली में आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक होगी. बैठक आज शाम साढ़े चार बजे राष्ट्रपति भवन में शुरु होगी.

बता दें कि, इस साल देश को स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने जा रहे है। इस अवसर पर भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत देशभर में रैलियां, नु्क्कड़ नाटक और देशभक्ति का संदेश देने के लिए कई तरह के कार्यक्रम करा रही हैं. वहीं, इसी अभियान के तहत भारत सरकार ने देशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) का भी आह्वान किया है, जिसके तहत देशवासियों से अपील की गई है कि वे 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएं.

देशवासियों से की अपील

गौरतलब है कि, अभी हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से अपील की थी कि वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पिक में तिरंगा लगाकर इस अभियान में शामिल हों. पीएम मोदी ने भी अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक में तिरंगा की तस्वीर लगाई है. वहीं, इसके बाद सत्तारूढ़ बीजेपी के कई नेता और मंत्रियों ने भी इसी का पालन करते हुए तिरंगे को अपनी-अपनी प्रोफाइल पिक लगाया है. बता दें कि देशवासियों में भी इसे लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है.

इस तरह से अभियान में शामिल हुई कांग्रेस

वहीं, देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पीएम मोदी के आह्वान पर अभियान में शामिल तो हुआ है. लेकिन कांग्रसी नेताओं ने पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू की तिरंगा लिए तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल पिक लगाई है. बीजेपी का कहना है कि देशवासियों में देशभक्ति की भावना जाग्रत करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.

इस अभियान को भारतीय बलों से भी समर्थन मिल रहा है. हाल में आईटीबीपी के जवानों ने मसूरी में 12 हजार फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया और इंडियन कोस्ट गार्ड ने पानी के भीतर तिरंगा फहराया. जिसका वीडियो भी जारी किया गया था.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण