Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Amritsar Blast: पंजाब पुलिस ने सुलझाया अमृतसर धमाके का मामला, 5 लोग गिरफ्तार

Amritsar Blast: पंजाब पुलिस ने सुलझाया अमृतसर धमाके का मामला, 5 लोग गिरफ्तार

चंडीगढ़: अमृतसर में हुए बम ब्लास्ट की गुत्थी को पंजाब पुलिस ने सुलझा लिया है. साथ ही पंजाब पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अमृतसर में हुए इस मामले में जल्दी ही अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. इस मामले में क्या बोली पुलिस? पंजाब के अमृतसर […]

Amritsar Blast
inkhbar News
  • Last Updated: May 11, 2023 08:47:48 IST

चंडीगढ़: अमृतसर में हुए बम ब्लास्ट की गुत्थी को पंजाब पुलिस ने सुलझा लिया है. साथ ही पंजाब पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अमृतसर में हुए इस मामले में जल्दी ही अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.

इस मामले में क्या बोली पुलिस?

पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के नजदीक देर रात एक और धमाका हुआ है. देर रात अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास रात 12 बजे से 12:30 के बीच हुए धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीमें मौके पर पहुंच गई. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि सुराग के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं. इससे पहले हुए ब्लास्ट से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर श्री गुरु रामदास सराय के नजदीक विस्फोट हुआ था. वहीं अब बड़ा सवाल ये है कि हाई अलर्ट के बावजूद अमृतसर में बार-बार ये ब्लास्ट कौन कर रहा है?

5 दिन में तीसरा धमाका

खबर के मुताबिक अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के नजदीक 5 दिन में बम धमाके की ये तीसरी घटना है. सबसे पहले 6 मई को स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली हैरिटेज स्ट्रीट पर ब्लास्ट किया गया है. इसी के चलते फिर 8 मई को भी उसी जगह एक और धमाका हुआ जिसमें एक शख्स को मामूली चोटे आईं है, अब कल रात हुए ब्लास्ट के बाद से उसकी चिंता बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें-

बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई

पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार