Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • GST का साइडइफेक्ट, AMUL ने बढ़ाये दही-लस्सी के दाम, जानें और क्या-क्या हुआ महंगा

GST का साइडइफेक्ट, AMUL ने बढ़ाये दही-लस्सी के दाम, जानें और क्या-क्या हुआ महंगा

नई दिल्ली, महंगाई के कम होने के आसार फिलहाल तो नहीं दिख रहे हैं, 18 जुलाई से सरकार ने जरूरत की तमाम वस्तुओं पर जीएसटी की दरें बढ़ा दी हैं जिसका अब मार्किट में असर दिखना भी शुरू हो गया है. भारत की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल ने अपने प्रोडक्टस की कीमतें बढ़ा दी […]

Amul Price hike today
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2022 17:18:46 IST

नई दिल्ली, महंगाई के कम होने के आसार फिलहाल तो नहीं दिख रहे हैं, 18 जुलाई से सरकार ने जरूरत की तमाम वस्तुओं पर जीएसटी की दरें बढ़ा दी हैं जिसका अब मार्किट में असर दिखना भी शुरू हो गया है. भारत की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल ने अपने प्रोडक्टस की कीमतें बढ़ा दी हैं. नई कीमतें 19 जुलाई से लागू हो जाएंगी. अमूल का ये फैसला पैक्ड डेयरी प्रोडक्ट पर 5 फीसदी जीएसटी लगाए जाने के बाद आया है. अमूल ने अब दही, मट्ठा, फ्लेवर्ड दूध समेत कई मिल्क प्रोडक्ट्स के भाव बढ़ा दिए हैं.

पहली बार जीएसटी के दायरे में ये प्रोडक्ट

सरकार ने पहली बार दूध के पैक प्रोडक्ट- दही, लस्सी, पनीर और छाछ को जीएसटी के दायरे में शामिल किया है. इन प्रोडक्टस पर पांच फीसदी की दर से जीएसटी वसूली जाएगी, इसी वजह से अमूल ने अपने प्रोडक्ट की कीमतों में इजाफा किया है. आने वाले दिनों में अमूल की ही तरह और भी डेयरी कंपनियां अपने प्रोडक्ट का दाम बढ़ा सकती हैं.

अमूल ने बढ़ाई कीमत

अमूल ने अब अपने उत्पादों की कीमत बढ़ा दी है, जिसके तहत दही के 200 ग्राम कप की कीमत 20 रुपये से बढ़ाकर 21 रुपये कर दिया है. 400 ग्राम वाला दही का कप अब 40 रुपये की जगह 42 रुपये में मिलेगा वहीं अमूल का दही का पैकेट अब 30 रुपये की बजाय 32 रुपये में मिलेगा. अब एक किलो के दही के पैकट को खरीदने के लिए आपको 69 रुपये खर्च करने होंगे. पहले एक किलो के दही के पैकेट की कीमत 65 रुपये थी. वहीं, 170ml का अमूल का लस्सी अब 10 रुपये की जगह 11 रुपये में मिलेगा.

अमूल के फ्लेवर्ड मिल्क की बोतल अब 20 रुपये की बजाय 22 रुपये में मिलेगी. टेट्रा पैक वाला मट्ठा 200 एमएल का पैकेट 12 रुपये की जगह 13 रुपये में मिलेगा हालांकि, 200 ग्राम वाले लस्सी के कप की कीमत में इजाफा नहीं हुआ है, लस्सी पहले की ही तरह 15 रुपये में ही मिलेगा.

जीएसटी की वजह से बढ़ी कीमत

अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी ने बताया कि जीएसटी बढ़ने के चलते कई प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ानी पड़ी हैं. उन्होने कहा कि हम छोटे पैकेट पर बढ़ी कीमतों को खुद वहन करेंगे.

 

पाक घुसपैठिया नुपुर की हत्या करने पहुंचा भारत, उलेमाओं के बयान के बाद बनाया मर्डर का प्लान