Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP-Congress: बीजेपी का दामन थामंगे आनंद शर्मा? नड्डा से मुलाकात पर कांग्रेस नेता ने कही ये बात

BJP-Congress: बीजेपी का दामन थामंगे आनंद शर्मा? नड्डा से मुलाकात पर कांग्रेस नेता ने कही ये बात

BJP-Congress: नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के दावे को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने गुरूवार को अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि मैं इस अफवाह को पूरी तरह सम्मानित करूंगा। नड्डा जी और हमारे राजनीतिक दल अलग-अलग हैं। लेकिन हम मिलते […]

Anand Sharma-JP Nadda
inkhbar News
  • Last Updated: July 8, 2022 10:07:10 IST

BJP-Congress:

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के दावे को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने गुरूवार को अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि मैं इस अफवाह को पूरी तरह सम्मानित करूंगा। नड्डा जी और हमारे राजनीतिक दल अलग-अलग हैं। लेकिन हम मिलते रहते हैं। हम दोनों एक ही राज्य हिमाचल से आते हैं।

सामाजिक और पारिवारिक रिश्ता है

कांग्रेस नेता ने कहा कि हम दोनों के बीच रिश्ता सामाजिक है। हम हमेशा पारिवारिक कार्यक्रम में मिलते रहते हैं। लेकिन इसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं होता है। मैं कांग्रेस में हूं और नड्डा (JP Nadda) जी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है।

किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं

आनंद शर्मा ने कहा कि अगर मुझे उनसे (जेपी नड्डा) मिलना है तो खुल कर जाऊंगा। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है? मैं कांग्रेस से संबंध रखता हूं। वैचारिक विरोधी होने का मतलब ये नहीं होता है कि हमारे बीच कोई व्यक्तिगत दुश्मनी है। हम वैचारिक विरोधियों को अपना सामाजिक दुश्मन नहीं मानते हैं।

जी-23 गुट में शामिल है शर्मा

बता दें कि आनंद शर्मा कांग्रेस के G23 गुट में शामिल हैं। वे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से असंतुष्ट बताए जाते रहे हैं। कांग्रेस ने उन्हें हाल ही में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाया था। हालांकि उनसे नाराजगी दूर करने के लिए कई बार गांधी परिवार के साथ बैठकें हो चुकी है। इसी साल हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) होने वाला है। आनंद शर्मा के कंधे पर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) ने बड़ी जिम्मेदारी दी हुई है। वे पार्टी की स्टीयरिंग कमिटी (Steering Committee) के प्रमुख हैं।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया