Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Andhra Pradesh: विशाखापट्टनम में बंदरगाह पर लगी भीषण आग, 40 नाव जलकर खाक

Andhra Pradesh: विशाखापट्टनम में बंदरगाह पर लगी भीषण आग, 40 नाव जलकर खाक

विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम शहर में स्थित मछली पकड़ने के एक बंदगाह पर बीती रात भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से पानी में खड़ी 40 नावें जलकर खाक हो गईं. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. किसी के हताहत होने […]

(विशाखापट्टनम के बंदरगाह पर कई नावें जलकर खाक)
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2023 08:54:42 IST

विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम शहर में स्थित मछली पकड़ने के एक बंदगाह पर बीती रात भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से पानी में खड़ी 40 नावें जलकर खाक हो गईं. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

विशाखापट्टनम पुलिस ने बताया कि आग रविवार देर रात लगी थी. आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गईं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

मछुआरों को हुआ करोड़ों का नुकसान

बता दें कि मछुआरों को संदेह है कुछ अपराधियों ने उनकी नावों को आग के हवाले किया है. इसके साथ ही मछुआरों द्वारा यह भी संदेह जताया गया है कि एक नाव में रविवार रात पार्टी चल रही थी और उसकी वजह से ही आग लगी थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ नौकाओं में विस्फोट भी हुआ है. जिससे पूरे इलाके में दशहत फैल गई.