Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Andhra Pradesh Road Accident: आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क दुर्घटना, 3 की मौत, 8 घायल

Andhra Pradesh Road Accident: आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क दुर्घटना, 3 की मौत, 8 घायल

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश से बड़ी दुर्घटना की खबर आ रही है. मंगलवार को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Road Accident) के पूर्वी गोदावरी जिले में बंदापुरम फ्लाईओवर के पास दो कारों के बीच टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं 8 घायल हुए हैं. बता दें कि मरने वालों में […]

Andhra Pradesh Road Accident: आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क दुर्घटना, 3 की मौत, 8 घायल
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2024 21:25:21 IST

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश से बड़ी दुर्घटना की खबर आ रही है. मंगलवार को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Road Accident) के पूर्वी गोदावरी जिले में बंदापुरम फ्लाईओवर के पास दो कारों के बीच टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं 8 घायल हुए हैं. बता दें कि मरने वालों में एक नवजात भी शामिल है. एक गाड़ी के टायर फटने के बाद नियंत्रण खो जाने की वजह से यह दुर्घटना हुई है.

टायर फटने से हुई दुर्घटना

मंगलवार (2 दिसंबर) को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Road Accident) के पूर्वी गोदावरी जिले में दो कारें आपसे में टकरा गईं, जिसके बाद 19 महीने के नवजात समेत 3 लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना पूर्वी गोदावरी जिले के देवरापल्ली मंडल में बंदापुरम फ्लाईओवर के पास हुई है. नंदीगामा से विशाखापत्तनम की ओर जा रही एक कार ने नियंत्रण खो दिया, जब उसका एक टायर फट गया. इसके बाद डिवाइडर से टकराने के बाद वह कार सड़क के दूसरी ओर चली गई और एक दूसरी कार से टकरा गई, जो विशाखापत्तनम से हैदराबाद की ओर जा रही थी.

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों कारों में कुल 11 लोग सवार थे. दोनों कारों की टक्कर में हैदराबाद की तरफ जा रही कार में सवार 4 लोगों में से 3 की मौत हो गई। वहीं, दूसरी कार में सवार 8 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मरने वालों की पहचान रमा देवी (50), दिव्या प्रिया (25) और गनिष्का (19 महीने) के रूप में की गई है.


Also Read: