Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • VVIP मूवमेंट की वजह से लेट हुई फ्लाइट तो पैसेंजर ने केंद्रीय मंत्री की क्लास लगा दी

VVIP मूवमेंट की वजह से लेट हुई फ्लाइट तो पैसेंजर ने केंद्रीय मंत्री की क्लास लगा दी

वीआईपी शेड्यूल के कारण अक्सर ही यात्राओं में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. ऐसे में मणिपुर के इंफाल एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देरी से केंद्रीय मंत्री पर बुरी तरह भड़क गई महिला यात्री

vip movement
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2017 16:55:40 IST

मणिपुर. मणिपुर के इंफाल एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री केजे एलफोंस के कारण फ्लाइट की उड़ान में देरी से एक महिला यात्री भड़क गई और केजे एलफोंस पर जमकर बरसी. महिला वीआईपी अराइवल शेड्यूल से आम जनता को होने वाली परेशानी से नाराज थी. इस दौरान किसी ने वीडियो भी बना लिया. महिला यात्री इंफाल से पटना जा रही थी और अपनी फ्लाइट के देरी से होने से नाराज थी. गौरतलब है कि सत्ता में आने के बाद से ही केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार आम जनता को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए वीआईपी कल्चर को खत्म करने की बात करती रही है.

बता दें कि मामले में इंफाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने कहा है मुझे खबर मिली कि फ्लाइट के वीवीआईपी शेड्यूल को लेकर इंफाल से पटना जा रही एक महिला यात्री ने केंद्रीय मंत्री केजे एल्फोंस से बहस की. उन्होंने कहा कि कोई भी फ्लाइट डाइवर्ट या रद्द नहीं की गई थी बल्कि राष्ट्रपति की यात्रा के लिए 3 फ्लाइटों को 2 घंटे जरूर देरी से किया गया था.

 

Tags