Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Parliament Security Breach मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, पटियाला हाउस कोर्ट में होगी पेशी

Parliament Security Breach मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, पटियाला हाउस कोर्ट में होगी पेशी

नई दिल्ली। संसद में घुसपैठ करने वाले आरोपियों से लगातार पुलिस की पूछताछ जारी है। अब इस मामले में एक और आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। जिसे जल्द ही दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में जज के सामने पेश किया जाएगा। इस केस में पुलिस ने महेश कुमावत नाम के एक आरोपी को […]

Parliament Security Breach
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2023 15:16:10 IST

नई दिल्ली। संसद में घुसपैठ करने वाले आरोपियों से लगातार पुलिस की पूछताछ जारी है। अब इस मामले में एक और आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। जिसे जल्द ही दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में जज के सामने पेश किया जाएगा। इस केस में पुलिस ने महेश कुमावत नाम के एक आरोपी को हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस केस में ये छठे आरोपी की गिरफ्तारी की है। बता दें कि आरोपी महेश कुमावत मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है।

पुलिस रिमांड में भेजे गए आरोपी

संसद की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक (Parliament Security Breach) के मामले में गिरफ्तार 4 आरोपियों- नीलम आजाद, अमोल शिंदे, सागर शर्मा और मनोरंजन डी को पटियाला हाउस कोर्ट ने 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने 15 दिन की रिमांड मांगा था। दिल्ली पुलिस ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि ये आतंकी गतिविधि जैसी घटना थी। बता दें कि इन 4 आरोपियों में से लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूद कर केन के जरिए धुआं फैलाने वाले सागर शर्मा और मनोरंजन डी हैं। वहीं, नीलम आजाद और अमोल शिंदे संसद के परिसर में नारेबाजी कर केन के माध्यम से धुआं फैला रहे थे।

सुरक्षा चूक पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने शनिवार (16 दिसंबर) को कहा कि इसके पीछे का कारण बेरोजगारी और महंगाई हैं। राहुल ने आगे कहा कि सुरक्षा में चूक हुई है, लेकिन ये क्यों हुआ? राहुल ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का मुद्दा है, जिसको लेकर पूरे देश में उबाल है। राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की वजह से हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। बता दें कि संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार (13 दिसंबर) को सुरक्षा में सेंधमारी की गई थी।