Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अखिलेश यादव को लगा एक और झटका, BSP में शामिल होंगे सपा के पूर्व विधायक

अखिलेश यादव को लगा एक और झटका, BSP में शामिल होंगे सपा के पूर्व विधायक

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. बता दें कि उपचुनाव में सपा ने रामपुर (Rampur) और आजमगढ़ (Azamgarh) की से हार का सामना करना पड़ा. एक तरफ सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) हर दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जुबानी हमला कर […]

अखिलेश यादव
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2022 10:11:24 IST

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. बता दें कि उपचुनाव में सपा ने रामपुर (Rampur) और आजमगढ़ (Azamgarh) की से हार का सामना करना पड़ा. एक तरफ सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) हर दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जुबानी हमला कर रहे हैं. दूसरी तरफ, समाजवादी पार्टी को आज एक और झटका लगा हैं. जानकारी के मुताबिक सपा के पूर्व विधायक इरशाद खान 5 जुलाई को बसपा में शामिल होंगे.

ये है वजह

जानकारी के मुताबिक इरशाद खान सपा से नाराज चल रहे हैं. उनका कहना है कि सपा में सम्मान नहीं मिलने के कारण उन्होंने ये कदम उठाया है. हालांकि पिछलें दिनों पूर्व विधायक ने सपा पर जुबानी हमले भी किए थे. बताया जाता है कि वे सपा के दिग्गज नेता आजम खान के करीबी रहे हैं. ऐसे में पूर्व विधायक का बसपा में शामिल होने से समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. आजम खान जब जेल में थे तो उन्होंने आजम खान के समर्थन में कई बार बयान भी दिया था.

बसपा प्रमुख से की थी मुलाकात

बता दें कि मीडिया से मिल रही खबरों की मुताबिक इरशाद खान ने बीतों दिनों बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद ही पांच जुलाई को उनके बसपा में शामिल होने का समय तय माना जा रहा हैं। माना जाता है कि इरशाद खान का काकोरी क्षेत्र में काफी प्रभाव रहा है. ऐसे में इरशाद खान के बसपा में शामिल होने से नगर पंचायत चुनाव में बसपा को फायदा हो सकता है.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया