नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार-1 फरवरी को साल 2025-26 के लिए बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए हैं। इस बीच बजट-2025 को लेकर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है। इस सर्वे में हमने जानने की कोशिश की है कि लोग इस बजट को किस तरह से देख रहे हैं, लोगों की इसे लेकर क्या प्रतिक्रिया है? आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
10- 40%
7- 27%
5- 16%
0- 17%
कह नहीं सकते
बहुत बढ़िया फैसला- 74%
और होना चाहिए था- 25%
कह नहीं सकते- 1%
मध्यम वर्ग- 38%
किसान- 19%
हेल्थ सेक्टर- 6%
महिला- 22%
कह नहीं सकते- 15%
हां- 66%
नहीं- 33%
कह नहीं सकते- 1%
गलत बयान- 47%
सियायत कर रहे हैं- 31%
कह नहीं सकते- 22%
Budget 2025: मिडिल क्लास को मिला बड़ा तोहफा, निर्मला सीतारमण ने अब तक किये ये बड़े ऐलान
बिहार पर सौगातों की बारिश, यहां बनेंगे 3 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट