Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बजट-2025 से जनता खुश या नाराज… जानें सबसे बड़े सर्वे में क्या बोले लोग

बजट-2025 से जनता खुश या नाराज… जानें सबसे बड़े सर्वे में क्या बोले लोग

बजट-2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किए हैं। इस बीच बजट-2025 को लेकर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है। इस सर्वे में हमने जानने की कोशिश की है कि लोग इस बजट को किस तरह से देख रहे हैं, लोगों की इसे लेकर क्या प्रतिक्रिया है? आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे...

Budget-2025
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2025 19:55:01 IST

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार-1 फरवरी को साल 2025-26 के लिए बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए हैं। इस बीच बजट-2025 को लेकर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है। इस सर्वे में हमने जानने की कोशिश की है कि लोग इस बजट को किस तरह से देख रहे हैं, लोगों की इसे लेकर क्या प्रतिक्रिया है? आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

1- मोदी 3.0 के बजट को आप 10 में कितने नंबर देंगे?

10- 40%
7- 27%
5- 16%
0- 17%
कह नहीं सकते

2- बजट में 12.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री कर दी गई है, आपकी राय

बहुत बढ़िया फैसला- 74%
और होना चाहिए था- 25%
कह नहीं सकते- 1%

3- मोदी 3.0 के बजट में सबसे ज्यादा किसका ध्यान रखा गया

मध्यम वर्ग- 38%
किसान- 19%
हेल्थ सेक्टर- 6%
महिला- 22%
कह नहीं सकते- 15%

4- भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ खेती-किसानी को इस बजट से मजबूती मिलेगी?

हां- 66%
नहीं- 33%
कह नहीं सकते- 1%

5- विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस बजट को ‘गोली के घाव पर बैंडेड’ जैसा बताया आपकी राय

गलत बयान- 47%
सियायत कर रहे हैं- 31%
कह नहीं सकते- 22%

बजट से जुड़ी और भी खबरें:

Budget 2025: मिडिल क्लास को मिला बड़ा तोहफा, निर्मला सीतारमण ने अब तक किये ये बड़े ऐलान

बिहार पर सौगातों की बारिश, यहां बनेंगे 3 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट

IIT में बढ़ेंगी 6500 सीटें, AI एजुकेशन को मिले 500 करोड़, बजट के पिटारे में स्टूडेंट्स के लिए खास तोहफा

बजट में किसानो को बड़ा तोहफा! 3 लाख से बढ़कर 5 लाख हुई क्रेडिट कार्ड लिमिट, 1.7 करोड़ किसानों को मिलेगी मदद