Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आर्मी ने ब्लास्ट से उड़ाया 6 आतंकियों का घर, 500 से ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों पर एक्शन

आर्मी ने ब्लास्ट से उड़ाया 6 आतंकियों का घर, 500 से ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों पर एक्शन

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सेना का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। जम्मू-कश्मीर में अब तक 6 आतंकियों के घर ब्लास्ट में गिरा दिया गया है।

Pahalgam Terror Attack
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2025 09:58:21 IST

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सेना का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। जम्मू-कश्मीर में अब तक 6 आतंकियों के घर ब्लास्ट में गिरा दिया गया है। जिनका घर ब्लास्ट से उड़ाया गया है, उसमें लश्कर का आसिफ शेख, आदिल, हारिस अहमद, जैश का जाकिर अहमद गनई, अहसान उल हक और शाहिद अहमद कुटे शामिल है।

सब खदेड़े जाएंगे

शुक्रवार सुबह के बाद शनिवार तड़के भी पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर फॉरवर्ड भारतीय चौकी पर गोलीबारी की। इसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। इस गोलीबारी में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। वहीं पुलिस गुजरात के सूरत और अहमदाबाद में घुसपैठियों पर कार्रवाई कर रही है। दोनों जगहों से 500 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गृह मंत्री अमित शाह के अपील के बाद सभी राज्यों के सीएम घुसपैठियों की पहचान करके उन्हें वापस भेज रहे हैं।

घाटी में सेना प्रमुख

इससे पहले शुक्रवार को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंचे। वहाँ 15 कोर कमांडर ने उन्हें घाटी में सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन की जानकारी दी। सेना के अधिकारियों ने बताया कि जनरल द्विवेदी को एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की कोशिशों और भारत की ओर से की जा रही जवाबी कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी गई है।

 

Rain Alert: तबाही मचाएगा तूफान, कई राज्यों में आंधी-बारिश की संभावना, 12 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

मुस्लिम अच्छे! हिंदू ही हिंदू को मार रहे, अखिलेश के चाचा बोले- वाराणसी में हिंदू लड़की से मुसलमानों ने नहीं हिंदुओं ने किया रेप