Inkhabar

J&K: सियाचिन में सेना के बंकर में लगी आग, एक अफसर की मौत

जम्मू। घाटी के सियाचिन में सेना के एक एम्यूनेशन बंकर में आग लग गई है. बंकर में आग की चपेट में आने से एक अफसर की मौत हो गई है. वहीं तीन सैनिक घायल बताए जा रहे हैं. सुबह करीब 3.30 की घटना सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय सेना के एम्यूनेशन बंकर में आग लगने से […]

सियाचिन में सेना के बंकर में लगी आग, एक अफसर की मौत
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2023 17:19:37 IST

जम्मू। घाटी के सियाचिन में सेना के एक एम्यूनेशन बंकर में आग लग गई है. बंकर में आग की चपेट में आने से एक अफसर की मौत हो गई है. वहीं तीन सैनिक घायल बताए जा रहे हैं.

सुबह करीब 3.30 की घटना

सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय सेना के एम्यूनेशन बंकर में आग लगने से एक आर्मी अफसर की मौत हो गई है. वहीं 3 अन्य सैनिक घायल बताए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये घटना सुबह 3.30 बजे की है. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार बंकर की टेंट में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.