Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Army Recruitment scam : सेना भर्ती घोटाले का पर्दाफाश, लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के 6 अधिकारियों पर शिकंजा कसा

Army Recruitment scam : सेना भर्ती घोटाले का पर्दाफाश, लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के 6 अधिकारियों पर शिकंजा कसा

Army Recruitment scam : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को सेना भर्ती घोटाले के सिलसिले में देशभर में 30 स्थानों पर तलाशी ली। एजेंसी ने 23 लोगों की बुकिंग भी की है, जिनमें लेफ्टिनेंट कर्नल, मेजर, नायब सूबेदार, सिपाही और अन्य शामिल हैं।

Army Recruitment scam
inkhbar News
  • Last Updated: March 16, 2021 15:28:57 IST

नई दिल्ली.  केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को सेना भर्ती घोटाले के सिलसिले में देशभर में 30 स्थानों पर तलाशी ली। एजेंसी ने 23 लोगों की बुकिंग भी की है, जिनमें लेफ्टिनेंट कर्नल, मेजर, नायब सूबेदार, सिपाही और अन्य शामिल हैं।

सीबीआई ने बेस अस्पताल, छावनी, सेना के अन्य प्रतिष्ठानों, कपूरथला, बठिंडा, दिल्ली, कैथल, पलवल, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, विशाखापत्तनम, जयपुर, गुवाहाटी, जोरहाट और चिरांगों में नागरिक क्षेत्रों में खोज की।

सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने तलाशी के दौरान कई दस्तावेज बरामद किए हैं। दस्तावेजों की और छानबीन की जा रही है।

सीबीआई की कार्रवाई सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के माध्यम से अधिकारियों और अन्य रैंक की भर्ती में रिश्वत और अनियमितताओं से संबंधित आरोपों के बाद सामने आई है।

एजेंसी ने कहा कि 31 एसएसबी केंद्र उत्तर के लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेंद्र सिंह; 6 माउंटेन डिवीजन ऑर्डनेंस यूनिट के लेफ्टिनेंट कर्नल वाईएस चौहान; भर्ती महानिदेशालय के लेफ्टिनेंट कर्नल सुखदेव अरोड़ा; लेफ्टिनेंट कर्नल विनय, जीटीओ, चयन केंद्र दक्षिण, बैंगलोर; और मेजर भावेश कुमार ने कथित तौर पर SSB के माध्यम से उम्मीदवारों के चयन की सुविधा प्रदान की।

आरोप है कि उम्मीदवारों के चयन के लिए कई लाख रुपये रिश्वत का भुगतान चेक, नकद, आरटीजीएस, यूपीआई के माध्यम से अधिकारियों और उनके रिश्तेदारों को किया गया था।

लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेंद्र सिंह और मेजर भावेश कुमार द्वारा 10-15 उम्मीदवारों से रिश्वत की अघोषित राशि उनके रिश्तेदारों के माध्यम से प्राप्त की गई थी जिन्हें भी बुक किया गया है।

एजेंसी ने मेजर भावेश कुमार देवयानी की पत्नी, उनके पिता सुरेंद्र कुमार और मां उषा कुमावत को एफआईआर में कथित रूप से धन प्राप्त करने के लिए आरोपी बनाया है।

भूपेन्द्र बजाज, लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेंद्र सिंह के बहनोई और एक प्रगति सिंह, जिन्हें नायब सूबेदार कुलदीप सिंह की ओर से धन प्राप्त हुआ, को भी अभियुक्तों की सूची में रखा गया है।

सीबीआई द्वारा बुक किए गए अन्य लोगों में पिता-पुत्र की जोड़ी हवलदार पवन कुमार और उनके बेटे नीरज, फील्ड अस्पताल के मेजर अमित फागना, दिल्ली छावनी, नाइक परविंदर जीत सिंह, सिपाही रोहित कंवर, हवलदार राजेश कुमार और हवलदार हरपाल सिंह शामिल हैं।

आरोप है कि हवलदार पवन कुमार ने मेजर भावेश कुमार को कम से कम चार लाख रुपये और कुलदीप सिंह को 50,000 रुपये की रिश्वत के अलावा दिसंबर, 2020 में एनडीए के लिए एसएसबी में उनके बेटे नीरज के चयन के लिए नकद राशि का भुगतान किया।

लेफ्टिनेंट नवजोत सिंह कंवर ने कुलदीप सिंह और उनके दोस्त प्रगति को बैंक ट्रांसफर के माध्यम से लेफ्टिनेंट कर्नल भगवान को 10 लाख रुपये की रिश्वत दी, जबकि ओटीए में कैडेट हेमंत डागर और इंद्रजीत ने मेजर भावेश कुमार को अवैध रूप से संतुष्टि देने के लिए अपना रास्ता बनाया।

Zomato Delivery Boy Case : जमाटो डिलीवरी बॉय ने हितेश चंद्रानी के खिलाफ की पुलिस में शिकायत, FIR दर्ज

Gold Price Today: सोना खरीदेना का सुनहरा मौका, 12 हजार रूपये तोला तक गिर चुके हैं दाम

Tags