Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ा एक्शन लिया है। आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। त्राल में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी आसिफ के घर को ब्लास्ट से उड़ा दिया। बताया जा रहा है कि उसके घर पर पुलिस को विस्फोटकों का जखीरा मिला था, उसी में धमाका किया गया। वहीं एक और आतंकी आदिल के घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया।
आतंकी हमले में शामिल थे दोनों
दरअसल पहलगाम के बैसरन वैली आतंकी हमले में आसिफ शेख और आदिल की संलिप्पता भी सामने आई थी। दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े हुए हैं। हमले में शामिल आसिफ और आदिल समेत अन्य आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। आतंकियों तक पहुंचने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अब तक 2000 लोगों से पूछताछ की है। इसके साथ ही कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
26 की गई थी जान
मंगलवार, 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए हमलों में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इन आतंकियों के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के कारण भारत सरकार ने अटारी बॉर्डर बंद कर दिया है। साथ ही पाकिस्तान से राजनयिक संबंधों को कम कर दिया है। सिंधु जल समझौते को भी रद्द कर दिया है, जिस वजह से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है।